Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra Crime News: बेटी का पीछा करने से मना किया, आरोपी ने पिता की चाकू घोंपकर की हत्या

Maharashtra Crime News: बेटी का पीछा करने से मना किया, आरोपी ने पिता की चाकू घोंपकर की हत्या

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक युवक ने अपने पूर्व किराएदार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि किराएदार ने अपनी 16 वर्षीय बेटी का पीछा करने पर युवक को डांटा था।

Edited By: Pankaj Yadav
Published : Jul 31, 2022 23:23 IST, Updated : Jul 31, 2022 23:23 IST
kills him by stabbing
Image Source : ANI kills him by stabbing

Highlights

  • आरोपी के यहां 10 वर्षों से किराए पर रह रहा था मृतक
  • पिता ने बेटी का पीछा करने पर आरोपी को डांटा था
  • महाराष्ट्र के नागपुर शहर की है ये घटना

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक युवक ने अपने पूर्व किराएदार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि किराएदार ने अपनी 16 वर्षीय बेटी का पीछा करने पर युवक को डांटा था। पुलिस के मुताबिक, बलराम पांडे (20) नाम के आरोपी के घर में नारायण प्रसाद द्विवेदी (35) पिछले 10 वर्षों से किराए पर रह रहे थे। द्विवेदी रेलवे स्टेशन पर एक फूड स्टॉल के संचालक थे। उन्होंने बताया, ‘‘पांडे लगातार द्विवेदी की 16 वर्षीय बेटी को परेशान कर रहा था।

किशोरी द्वारा अपनी मां से इस बारे में शिकायत किए जाने के बाद द्विवेदी ने पांडे को चेतावनी दी। किशोरी के पिता ने इसलिए मामला दर्ज नहीं कराया कि आरोपी के पिता ने वादा किया कि वह आगे ऐसी हरकतें नहीं करेगा।’’ अधिकारी के अनुसार, ‘‘हालांकि, उसने (युवक ने) किशोरी को परेशान करना जारी रखा।’’ उन्होंने बताया, ‘‘28 जुलाई को जब किशोरी का परिवार किसी अन्य स्थान पर किराये का मकान लेकर रहने जा रहा था, तब युवक ने उसे ऐसा करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी।

हालांकि, द्विवेदी ने पांडे का मकान खाली कर दिया और वह रविवार शाम रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी आरोपी ने उन्हें एक स्थान पर रोका और चाकू घोंपकर उनकी हत्या कर दी।’’ गिट्टिखदान पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पांडे को कुछ समय बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ हत्या और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अन्य धाराओं तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement