Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra: महाराष्ट्र में एमवीए सरकार को गिराने का श्रेय ED और CBI को जाता है- महबूबा

Maharashtra: महाराष्ट्र में एमवीए सरकार को गिराने का श्रेय ED और CBI को जाता है- महबूबा

महबूबा ने कहा कि जिन संस्थाओं को देश की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए, वे भाजपा सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आज, शिंदे के पास 50-60 लोग हैं और वहां (महाराष्ट्र में) सरकार गिर जाती है।’’

Written By: Khushbu Rawal
Published on: July 04, 2022 20:28 IST
Mehbooba Mufti- India TV Hindi
Image Source : PTI Mehbooba Mufti

Highlights

  • महाराष्ट्र में भाजपा या एकनाथ शिंदे ने कुछ खास नहीं किया- महबूबा
  • सरकार गिराने का श्रेय CBI, ED और एनआईए को- महूबबा

Maharashtra: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार को गिराने का श्रेय भारतीय जनता पार्टी (BJP) या बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को नहीं, बल्कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और CBI जैसी जांच एजेंसियों को जाता है। महबूबा से जब उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली एमवीए सरकार को गिरने के बारे में सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा या एकनाथ शिंदे ने कुछ खास नहीं किया। महाराष्ट्र में सरकार गिराने का श्रेय सीबीआई, ईडी और एनआईए जैसी जांच एजेंसियों को जाना चाहिए।’’

'BJP के इशारे पर काम कर रही हैं देश की संस्थाएं'

पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य की मुख्यमंत्री रहीं महबूबा ने कहा कि जिन संस्थाओं को देश की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए, वे भाजपा सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आज, शिंदे के पास 50-60 लोग हैं और वहां (महाराष्ट्र में) सरकार गिर जाती है।’’ जब उनसे अमरनाथ यात्रा के लिए किए गए कठोर सुरक्षा उपायों से लोगों को परेशानी होने के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत करना हमारा कर्तव्य है लेकिन हमें उन लोगों के बारे में सोचना होगा जो प्रभावित हो रहे हैं। परिवहन का काम करने वाले परेशान हो रहे हैं, इसी तरह, फलों एवं सब्जियों जैसी शीघ्र खराब हो जाने वाली चीजों का कारोबार करने वाले व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है।’’

'भाजपा शिवसेना को खत्म करने की रच रही है साजिश'
वहीं, आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार के विश्वास मत हासिल करने की पृष्ठभूमि में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि भाजपा उनकी पार्टी को खत्म करने की साज़िश रच रही है और राज्य में मध्यावधि चुनाव कराने की चुनौती भी दी। शिवसेना भवन में पार्टी के जिला प्रमुखों की एक बैठक को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि विधानसभा को मनमाने तरीके चलाना संविधान का अपमान है।

'राज्य में मध्यावधि चुनाव कराने की चुनौती देता हूं'
शिवसेना की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ठाकरे ने पार्टी के जिलाध्यक्षों से कहा कि अगर वे लड़ना चाहते हैं, तो एकजुट रहें। बयान में आगे कहा गया, “शिवसेना को खत्म करने की यह भाजपा की चाल है। मैं उन्हें राज्य में मध्यावधि चुनाव कराने की चुनौती देता हूं। यह खेल खेलने के बजाय, हम जनता की अदालत में जाएंगे। अगर हम गलत हैं, तो लोग हमें घर भेज देंगे और यदि भाजपा और शिंदे गुट गलत हैं तो लोग इन्हें घर भेज देंगे।”

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement