
मुंबई: औरंगजेब की कब्र हटाने के मुद्दे पर महायुति में दरार सामने आ रही है। एनसीपी (AP) कब्र को बचाने के पक्ष में है और उसके विधायक ने VHP और बजरंग दल को लताड़ लगाई है। एनसीपी (AP) विधायक अमोल मिटकरी ने कहा, 'शिवाजी महाराज का जिसके साथ संघर्ष हुआ, जिसको यहां दफनाया गया, यह कब्र उसका सबूत है, यह हमारे शौर्य का प्रतीक है।'
विधायक मिटकरी ने और क्या कहा?
एनसीपी (AP) विधायक अमोल मिटकरी ने कहा, 'जो अल्टीमेटम दे रहे हैं, कब्र हटाना उनके बस की बात नहीं है। खुद सीएम कह चुके हैं कि कब्र का जिम्मा ASI के पास है। कोई आकर कहेगा कि हम तोड़ देंगे तो ऐसा नहीं होगा। थोड़ा सब्र रखो भाई। किसानों के लिए लड़ो, बहुत दुआएं मिलेंगी।'
मिटकरी ने कहा, 'महाराष्ट्र के सामने किसानों की समस्या है लेकिन हिंदू संगठन इसके लिए प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। कार सेवा करो लेकिन किसान सेवा करने की हिम्मत क्यों नहीं होती है। ये महाराष्ट्र के मूलभूत मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ऐसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं। कब्र को रहने दो, लेकिन औरंगजेब का महिमामंडन ना हो।'
एनसीपी-एसपी ने हालही में कही थी ये बात
महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से मुगल शासक औरंगजेब की कब्र पर विवाद छिड़ा है। इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) ने अपनी पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए आदेश जारी किया था। पार्टी के उपाध्यक्ष शशिकांत शिंदे ने सांगली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि NCP-SP प्रमुख की ओर से आदेश दिया गया है कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता फोन पर बातचीत करें, तो 'हेलो' के बजाय 'जय शिवराय' के उद्घोष से बातचीत की शुरुआत करेंगे। शिशिकांत शिंदे ने कहा, क्योंकि हम सभी शिवाजी महाराज के मावले (सैनिक) हैं।
वहीं, महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुल्दाबाद में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र के मुद्दे पर सत्तारूढ़ शिवसेना और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले शिवसेना गुट के नेताओं के बीच शनिवार को जुबानी जंग हुई। महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कहा कि कब्र की मौजूदगी इस बात की याद दिलाती है कि मुगल बादशाह को पराजित कर यहीं दफनाया गया था। उन्होंने कहा, “हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों को यह बताने में सक्षम होना चाहिए कि औरंगजेब यहां आए थे और इसी भूमि पर उन्हें दफनाया गया था।” दानवे ने कहा कि कब्र को हटाने का आह्वान इस इतिहास को समाप्त करने की साजिश है। उन्होंने कब्र को हटाने की मांग करने वालों पर कटाक्ष करते हुए कहा, "अगर हिम्मत है तो जाकर ऐसा करो।"