Highlights
- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3957 नए मरीज
- कोरोना से पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है
- राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 25,735 हो चुकी है
Maharashtra Covid Update: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,957 नए मामले सामने आए। वहीं सात मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर बताया कि संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 79,72,747 हो गए हैं और मृतक संख्या बढ़कर 1,47,922 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के नए मामलों में से 1,504 मामले मुंबई में सामने आए।
राज्य में 25,735 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है। इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 3,482 नए मामले सामने आए थे और पांच मरीजों की मौत हुई थी। संक्रमण से जिन सात मरीजों की मौत हुई है उनमें से तीन मरीज मुंबई से, ठाणे नगर निगम से दो, वसई-विरार नगर निगम से एक और कोल्हापुर नगर निगम से एक मरीज था। राज्य में मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र के ये नेता कोरोना के चपेट में
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बाद आज महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
27 जून को 2,369 मामले हुए थे दर्ज
27 जून को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,369 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, राज्य में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई थी। कोरोना के 1,402 मरीज ठीक हो गए थे। इसके साथ ही महाराष्ट्र में एक्टिव केसों की संख्या 25,735 है।
दिल्ली में कोविड-19 के 1,109 नए मामले, एक मरीज़ की मौत
राष्ट्रीय राजधानी में 5.87 संक्रमण दर के साथ, कोविड-19 के 1,109 नए मामले मिले और एक मरीज़ ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को साझा किए गए आंकड़ों ने यह जानकारी दी। दिल्ली ने पिछले दो दिनों में एक हज़ार से भी कम संक्रमण के मामलों की सूचना दी थी। बुलेटिन के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,34,009 हो गई है। साथ ही मृतकों की संख्या 26,261 तक पहुंच गई है।
मंगलवार को, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 874 मामले आए थे, और चार मौत हुईं थी, जबकि संक्रमण दर 5.18 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 628 मामले मिले थे और तीन मरीज़ों ने दम तोड़ा था, जबकि संक्रमण दर 8.06 प्रतिशत दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के उपचाराधीन मामले 4,482 से बढ़कर 4,325 पहुंच गए हैं। दिल्ली में वर्तमान में 2,958 मरीज़ गृह एकांतवास में हैं। राष्ट्रीय राजधानी ने ओमीक्रोन के बी.ए.4 और बी.ए.5 स्वरूप के कुछ मामलों की भी सूचना दी है, जिनके संक्रमण का खतरा अधिक है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की ज़रूरत नहीं है।