मुंबई: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 63,729 नए मामले सामने आए, जो अभी तक एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 37 लाख से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, सूबे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 398 और लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के 63,729 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 37,03,584 हो गई है जबकि 398 और लोगों की मौत होने से संक्रमण से राज्य में अब तक 59,551 लोगों की मौत हो चुकी है।
11 अप्रैल को आए थे 63,294 नए मामले
अधिकारी ने कहा कि इससे पहले राज्य में 11 अप्रैल को सबसे ज्यादा 63,294 नए मामले सामने आए थे। उसके बाद 15 अप्रैल को राज्य में 61,695 मामले आए थे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 45,335 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 30,04,391 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 6,38,034 हो गई है। मुंबई में संक्रमण के 8803 नए मामले सामने आए हैं और 53 लोगों की मौत हुई है जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 5,62,207 और मृतकों की कुल संख्या 12,250 हो गई है।
‘कोविड-19 से ठीक होने की दर 81.12 फीसदी’
विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोविड-19 से ठीक होने की दर 81.12 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.61 प्रतिशत है। इस बीच महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि राज्य में अगले 2-3 दिन तक रेमडेसिविर इंजेक्शन की 12 से 15 हजार खुराक की कमी रहेगी जिसका इस्तेमाल कोविड-19 मरीजों के इलाज में होता है। उन्होंने कहा कि दवा कंपनियों ने रेमडेसिविर के उत्पादन में वृद्धि की है लेकिन नई खेप के बजार तक पहुंचने में समय लगेगा।
‘2-3 दिन रहेगी रेमडेसिविर इंजेक्शन की खुराक की कमी’
शिंगणे ने कहा, ‘रेमडेसिविर इंजेक्शन उत्पादित करने वाली कंपनियों ने अपना उत्पादन बढ़ा दिया है लेकिन बाजार तक पहुंचने में कुछ समय लगेगा। अगर हम 10 से 12 प्रतिशत की किल्लत पर विचार करें तो महाराष्ट्र में अगले दो-तीन दिन तक 12 से 15 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खुराक की कमी बनी रहेगी।’ कंपनियों को इंजेक्शन की आपूर्ति में देरी के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए एफडीए मंत्री ने कहा, ‘रेमडेसिविर निर्माता कंपनियों के प्रमुखों ने 15 दिन पहले करीब 50 हजार खुराक की आपूर्ति करने का भरोसा दिया था लेकिन 15 अप्रैल तक इन कंपनियों ने राज्य को केवल 37 से 39 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खुराक मुहैया कराई।’