Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6005 नए मामले, 177 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6005 नए मामले, 177 की मौत

महाराष्ट्र में मंगलवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 6,005 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 63,21,068 हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 03, 2021 21:19 IST
Maharashtra Coronavirus Updates, Maharashtra Coronavirus, Coronavirus Updates
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL महाराष्ट्र में मंगलवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 6,005 नए मामले सामने आए हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 6,005 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 63,21,068 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इसी अवधि में वायरस के संक्रमण की वजह से 177 और मरीजो की जान चली गई। इन नई मौतों को मिलाकर कोविड-19 की वजह से अपनी जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,33,215 के आंकड़े पर पहुंच गई है।

74,318 मरीजों का चल रहा है इलाज

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार को 6,799 मरीज संक्रमण से उबरे भी हैं। उसने बताया कि महाराष्ट्र में 61,10,124 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जिसके बाद संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 74,318 रह गई है। विभाग ने एक बयान में बताया कि मुंबई में 291 नए मामले मिले और तीन संक्रमितों की मौत हुई है। विभाग के मुताबिक राज्य की राजधानी में कुल मामले 7,35,657 हो गए हैं और मृतक संख्या 15,911 पहुंच गई है। मुंबई मंडल में 844 नए मामले मिले और 21 संक्रमितों की जान गई है जिसके बाद कुल मामले 16,43,067 और मृतक संख्या 34,401 हो गई है। वहीं नासिक मंडल में 841 नए मामले आए हैं जिनसे से 717 अहमदनगर जिले में मिले हैं।

कई जिलों में नहीं मिले कोरोना के नए केस
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पुणे मंडल में 2245 मरीज मिले हैं जिनमें से 690 पुणे में, 595 सतारा और 544 सोलापुर जिलों में मिले हैं। कोल्हापुर मंडल में 1747 नए संक्रमित मिले हैं जिनमें से 777 सांगली जिले के ग्रामीणों हिस्सों में मिले हैं। औरंगाबाद मंडल में 62, लातूर मंडल में 214, अकोला मंडल में 32 और नागपुर मंडल में 20 नए मामले मिले हैं। विभाग ने बताया कि जलगांव और परभणी शहरों के साथ-साथ नंदुरबार, हिंगोली, यवतमाल, भंडारा, गोंदिया और चंद्रपुर जिलों ने मंगलवार को कोविड -19 का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement