Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 4130 नए मामले, 64 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 4130 नए मामले, 64 मरीजों की मौत

पुणे क्षेत्र में सबसे अधिक 1,560 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद मुंबई क्षेत्र में 951 मरीज मिले हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 04, 2021 23:29 IST
Maharashtra Coronavirus Updates, Maharashtra Coronavirus, Coronavirus Updates
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,130 नए मामले सामने आए।

मुंबई: महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,130 नए मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, वायरस से संक्रमण के कारण 64 मरीजों के दम तोड़ने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 64,82,117 मामले हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 1,37,707 पहुंच गई है। वहीं, शनिवार को 2,506 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों का आंकड़ा 62,88,851 पर पहुंच गया है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब 52,025 रह गई है।

पुणे क्षेत्र में सबसे अधिक 1,560 नए मामले

हिंगोली के साथ-साथ चंद्रपुर, नांदेड़, अकोला और नागपुर जिलों के ग्रामीण हिस्सों और परभणी, जलगांव व धुले की महानगरपालिकाओं में कोविड-19 के मामले नहीं मिले हैं। अहमदनगर जिले में सबसे अधिक 730 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद पुणे के ग्रामीण हिस्सों से 506 मरीज मिले हैं। राज्य के 8 क्षेत्रों में से, पुणे क्षेत्र में सबसे अधिक 1,560 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद मुंबई क्षेत्र में 951 मरीज मिले हैं। नासिक क्षेत्र में 857, कोल्हापुर क्षेत्र में 547, लातूर क्षेत्र में 146, औरंगाबाद क्षेत्र में 24, अकोला क्षेत्र में 27 और नागपुर क्षेत्र में 18 नए मामले दर्ज किए गए।

शनिवार को बना कोरोना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड
मुंबई शहर में 413 नए मामले आए हैं और 4 मरीजों की मौत हुई है जबकि पुणे शहर में 218 मामले मिले हैं और किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। पुणे जिले में सबसे ज्यादा 15,469 ऐक्टिव केस हैं। वहीं, महाराष्ट्र में शनिवार को 11.91 लाख लाभार्थियों को कोविड-19 का टीके लगाए गए, जिसके साथ ही राज्य में एक दिन में वैक्सीनेशन को लेकर नया रिकॉर्ड बन गया। इससे पहले 21 अगस्त को, राज्य में एक दिन में 11.04 लाख से अधिक खुराक दी गई थीं। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार शनिवार को कुल 11,91,921 लोगों को टीका लगाया गया। राज्य में अब तक कुल 6.27 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement