Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra Coronavirus Updates: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा नए मामले, BA.5 वेरिएंट के भी चार केस

Maharashtra Coronavirus Updates: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा नए मामले, BA.5 वेरिएंट के भी चार केस

मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पुणे से BA.5 वेरिएंट से संक्रमण के चार नए मामले आए हैं और संक्रमितों की उम्र 19 से 36 साल के बीच है। इन चारों मरीज़ों ने 26 मई से नौ जून के बीच कोविड जांच कराई थी और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

Written by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: June 15, 2022 20:39 IST
Covid Test- India TV Hindi
Image Source : PTI Covid Test

Highlights

  • मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पुणे से BA.5 वेरिएंट से संक्रमण के चार नए मामले
  • संक्रमितों की उम्र 19 से 36 साल के बीच
  • महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 19,261 एक्टिव मरीज

Maharashtra Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,024 नए मामले दर्ज किए जो पिछले दिन की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक है जबकि दो संक्रमितों की इस अवधि में मौत हुई। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के BA.5 वेरिएंट से संक्रमण के चार नए मामले भी सामने आए हैं। राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 2,956 मामले मिले थे और चार मरीज़ों की मौत दर्ज की गई थी।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पुणे से BA.5 वेरिएंट से संक्रमण के चार नए मामले आए हैं और संक्रमितों की उम्र 19 से 36 साल के बीच है। आधिकारिक बयान के अनुसार, इन चारों मरीज़ों ने 26 मई से नौ जून के बीच कोविड जांच कराई थी और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। विभाग ने कहा कि इस समय राज्य में कोरोना वायरस के 19,261 उपचाराधीन मरीज़ हैं।

दिल्ली में कोरोना के मामले एक हजार के पार

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के रोजाना मामले 1,000 के पार पहुंच गए हैं। दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 614 केस मिले थे, जो 24 घंटों में बढ़कर 1,118 हो गए हैं। राजधानी में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 500 मरीज ठीक हुए और 2 मरीजों की मौत हो गई। यहां सक्रिय मामले 3,177 हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement