मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 14,718 नए मरीज मिले और 355 मरीजों की मौत हो गई। नए मरीज सामने आने के बाद महाराष्ट्र में अबतक सामने आए कुल मामले बढ़कर 7 लाख 33 हजार 568 हो गए हैं। इन मामलों में से 5 लाख 31 हजार 563 रिकवर हो गए हैं जबकि राज्य में अबतक 23 हजार 444 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 78 हजार 234 है।
कर्नाटक में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 9,386 नए मामले
कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 9,386 मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 3.09 लाख पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार एक दिन में राज्य में 7,866 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं।
कर्नाटक राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमण से 141 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 5,232 हो गयी है। बृहस्पतिवार को सामने आये 9,386 नये मामलों में से 3,357 मामले बेंगलुरु शहर से ही थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मृतकों में अधिकतर को या तो गंभीर श्वसन संबंधी संक्रमण (एसएआरआई) था या इन्फ्लुएंजा जैसी कोई बीमारी थी।