Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू, 31855 नए केस और 95 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू, 31855 नए केस और 95 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 31855 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,64,881 हो गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 24, 2021 23:53 IST
महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू, 31855 नए केस और 95 लोगों की मौत
Image Source : PTI महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू, 31855 नए केस और 95 लोगों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र कोरोना वायरस संक्रमण फिर से बहुत तेजी से फैल रहा है। राज्य में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 31855 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,64,881 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार की शाम को यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि राज्य में इस दौरान 95 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई और 15,098 लोग संक्रमण को हराकर ठीक हुए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की कुल संख्या 53,684 हो गई है जबकि संक्रमण को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 22,62,593 हो गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि फिलहाल महाराष्ट्र में 2,47,299 सक्रिय मामले हैं। विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में रिकवरी रेट  88.21 प्रतिशत है जबकि मोर्टेलिटी रेट (मृत्यु दर) 2.09 फीसदी है।

वहीं, मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस के 5190 नए केस मिले, जिसके साथ ही शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 3,74,641 हो गई। विभाग के अनुसार, यहां 6 और मरीजों की मौत के साथ ही कुल मृतकों की संख्या 11,610 हो गई।

10 जिलों में कोरोना का कहर, महाराष्ट्र के हैं 9

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के लगातार बड़ी संख्या में मामले मिल रहे हैं। हालांकि, यह नए मामले 10 जिलों में केंद्रित हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बुधवार को बताया, "कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 10 ज़िलों में केंद्रित हैं। ये ज़िले हैं- पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु अर्बन, नांदेड, जलगांव, अकोला।"

राजेश भूषण ने बताया, "जिन 10 ज़िलों में सक्रिय मामले केंद्रित हैं, उनमें से 9 ज़िले महाराष्ट्र और एक ज़िला कर्नाटक का है।" भूषण ने बताया, "दो राज्य महाराष्ट्र और पंजाब हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय हैं।"

महाराष्ट्र, पंजाब और तीन अन्य राज्यों में बढ़े मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोविड-19 के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और संक्रमण के कुल नए मामलों में इन राज्यों की हिस्सेदारी 77.44 प्रतिशत है। 

मंत्रालय के मुताबिक कुल नए मामलों में से 81.65 प्रतिशत छह राज्यों से मिले हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 28,699 नए मामले सामने आए और इसके बाद पंजाब में 2,254 और कर्नाटक में 2,010 संक्रमित मिले। 

मंत्रालय ने कहा, “आठ राज्यों में राष्ट्रीय औसत (4.11 प्रतिशत) से ऊंची साप्ताहिक संक्रमण दर दर्ज की गई है। महाराष्ट्र में साप्ताहिक संक्रमण दर सबसे ज्यादा 20.53 प्रतिशत है।” बीते 24 घंटों के दौरान देश में संक्रमण के कुल 47,262 नए केस मिले।

भारत में बुधवार को संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,68,457 हो गई जो कुल संक्रमितों का 3.14 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 23,080 की वृद्धि दर्ज की गई। 

मंत्रालय ने कहा कि भारत ने 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को देश में कोविड-19 रोधी टीके की खुराक देकर वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement