मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के कारण 97 लोगों की मौत हुई। यह अभी तक राज्य में एक दिन के भीतर हुई मौतों की सर्वाधिक संख्या है। कोरोना वायरस महामारी से राज्य में इससे पहले एक दिन में 97 लोगों की कभी मौत नहीं हुई थी लेकिन मंगलवार राज्य में हुई इन मौतों ने चिंताओं को और बढ़ा दिया है।
राज्य में सबसे ज्यादा मौतें मुंबई में हुई हैं। मुंबई लगातार महाराष्ट्र का सबसे ज्यादा संक्रमित शहर बना हुआ है। राज्य में मंगलवार को हुई 97 मौतों में से 39 मौतें सिर्फ मुंबई में ही हुई हैं। इसके अलावा ठाणे में 15, कल्याण डोम्बिवली में 10, पुणे में 8, सोलापुर में 7, औरंगाबाद में 5, मीरा रोड में 5 और मालेगांव में 3 लोगों की मौत हुई।