Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में 16 हजार के पार Coronavirus के मामले, 34 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र में 16 हजार के पार Coronavirus के मामले, 34 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 16 हजार के पार पहुंच गई। राज्य में संक्रमण के 1233 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके साथ ही यहां कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 16758 हो गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 06, 2020 20:52 IST
Maharashtra coronavirus cases
Maharashtra coronavirus cases

मुंबई: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 16 हजार के पार पहुंच गई। राज्य में संक्रमण के 1233 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके साथ ही यहां कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 16758 हो गई। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा मीडिया बुलेटिन जारी करके दी गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में बुधवार को 34 और लोगों की मौत हुई, जिसके साथ ही राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 651 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस के 275 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इन मरीजों को डिस्चार्ज किए जाने के साथ ही राज्य में ऐसे लोगों की संख्या बढ़कर 3 हजार के पार पहुंच गई है। बुधवार शाम तक राज्य में कुल 3094 लोगों को संक्रमण से मुक्त घोषित करने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को 354 और सोमवार को 350 लोगों को डिस्चार्ज किया गया था।

मीडिया बुलेटिन में बताया गया कि बुधवार को जिन 34 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, उनमें से 21 पुरुष और 13 महिलाएं थीं। इनमें से सबसे ज्यादा मौतें मुंबई में हुई हैं। 34 में से 25 मौतें सिर्फ मुंबई में हुईं। इसके अलावा पुणे में 3, अकोला सिटी में 3, जलगांव में 1 और सोलापुर में 1 शख्स की मौत हुई। सिर्फ मुंबई में ही अभी तक कुल 412 लोगों की मौत हो चुकी है और अगर पूरे ठाणे डिविजन की बात करें तो यहां कुल 441 लोगों की अभी तक मौत हुई है।

बता दें कि महाराष्ट्र में पहली बार 9 मार्च को कोरोना वायरस का पहला केस मिला था, जिसके बाद हर दिन के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ते ही चले गए और अब महाराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य बन चुका है। 9 मार्च के बाद राज्य में लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आने लगे। लेकिन, फिर 15 दिन बाद 25 मार्च को राज्य से थोड़ी राहत भरी खबर आई। यहां पहली बार 25 मार्च को पुणे में दो कोरोना के मरीजों को स्वस्थ मानकर डिस्चार्ज किया गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement