Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में Coronavirus के 522 नए केस और 27 लोगों की मौत, कुल मामलों की संख्या 8590 हुई

महाराष्ट्र में Coronavirus के 522 नए केस और 27 लोगों की मौत, कुल मामलों की संख्या 8590 हुई

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 522 नए मामले सामने आए जबकि 27 लोगों की संक्रमण से मौत हुई और 94 मरीज ठीक हो गए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 27, 2020 22:08 IST
महाराष्ट्र में Coronavirus के 522 नए केस और 27 लोगों की मौत, कुल मामलों की संख्या 8590 हुई
महाराष्ट्र में Coronavirus के 522 नए केस और 27 लोगों की मौत, कुल मामलों की संख्या 8590 हुई

मुंबई: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 522 नए मामले सामने आए जबकि 27 लोगों की संक्रमण से मौत हुई और 94 मरीज ठीक हो गए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिलहाल, नए आंकड़े सामने आने के बाद राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 8590 हो गई जबकि कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 1282 पर पहुंच गई। लेकिन, दुख की बात यह है कि राज्य में कोरोना वायरस के कारण अभी तक 369 लोगों की मौत हो गई।

यहां कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा राज्य की राजधानी मुंबई प्रभावित है। मुंबई में कोरोना वायरस के 5776 पॉजिटिव मामले हैं। यहां कुल 219 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है। अगर सोमवार की ही बात करें तो राज्य में हुई कुल 27 मौतों में 15 मौतें मुंबई में हुई हैं। इसके अलावा अमरावती में 6, पुणे में 4 और जलगांव तथा औरंगाबाद में 1-1 शख्स की मौत हुई है। यह पूरी जानकारी राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई है।

कोविड-19 से सोमवार को मुंबई में हुई मौतों में एक पुलिसकर्मी की मौत भी शामिल है। यहां पुलिस के 57 वर्षीय हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। शनिवार से इस बीमारी से जान गंवाने वाले यह तीसरे पुलिसकर्मी थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक अन्य अधिकारी ने दावा किया कि कई सरकारी अस्पतालों में भर्ती करने से मना करने के बाद परेल स्थित केईएम अस्पताल में हेड कांस्टेबल का इलाज चल रहा था। वह कुर्ला यातायात मंडल में कार्यरत थे।

वहीं, धारावी की बात करें तो यहां सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों का आंकड़ा 288 पर पहुंच गया। बीएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल 288 मामलों में से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के नए मामले धारावी के मुकुंद नगर, मदीना नगर, मुस्लिम नगर, विजय नगर, प्रेम नगर, इंदिरा नगर और शास्त्री नगर सहित घनी आबादी वाले कई इलाकों में दर्ज किए गए हैं।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को संकेत दिया कि राज्य में रेड जोन के रूप में चिह्नित सबसे अधिक संक्रमित स्थानों पर लॉकडाउन तीन मई से आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे करेंगे। देशमुख ने कहा, ‘‘राज्य के कुछ हिस्सों जैसे कि रेड जोन में कोविड-19 मामलों की व्यापकता के आधार पर, उन क्षेत्रों में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, अंतिम फैसले की घोषणा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे करेंगे।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail