Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर टेंशन हाई, 24 घंटे में 8807 नए केस मिले

महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर टेंशन हाई, 24 घंटे में 8807 नए केस मिले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर टेंशन हाई है। यहां बुधवार को 8 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, 24 घंटे में यहां 8807 नए केस मिले और 80 मरीजों की मौत हुई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 24, 2021 23:42 IST
महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर टेंशन हाई, 24 घंटे में 8807 नए केस मिले
Image Source : AP महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर टेंशन हाई, 24 घंटे में 8807 नए केस मिले

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर टेंशन हाई है। यहां बुधवार को 8 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, 24 घंटे में यहां 8807 नए केस मिले और 80 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 21,21,119 हो गई है जबकि मौतों का कुल आंकड़ा 51,937 हो गया है।

राज्य में फिर से कोरोना वायरस को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। कोरोना के नए मामले ज्यादा मिल रहे हैं जबकि ठीक होने वालों की संख्या कम है। आज कुल 2772 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इसके साथ ही कुल ठीक हुए लोगों को संख्या 20,08,623 हो गई है। राज्य में रिकवरी रेट 94.70 फीसदी है और मृत्यु की दर 2.45 फीसदी है। फिलहाल, यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 59,358 है।

वहीं, अगर मुंबई की बात करें तो मुंबई में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1167 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इस दौरान 4 मरीज की मौत हुई। इसके साथ ही, राज्य की राजधानी में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3,21,699 हो गई जबकि मृतकों की कुल संख्या 11,458 हो गई। बता दें मुंबई में आखिरी बार कोरोना नए मामलों में 1000 की संख्या नंबर में दर्ज की गई थी।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए केस फिर से बढ़ रहे हैं। यहां मंगलवार को कोरोना वायरस के छह हजार से अधिक नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 51 संक्रमितों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया था कि 'मंगलवार को 6218 नए मरीजों की पुष्टि हुई।' लेकिन, बुधवार को इस संख्या में ढाई हजार से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई।

महाराष्ट्र सरकार ने अधिकारियों से जांच में तेजी लाने को कहा

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने बुधवार को सभी जिला कलेक्टरों और स्थानीय निकायों के आयुक्तों से जांच में तेजी लाने को कहा। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि बैठक में राज्य में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की गई। 

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया।’’ राज्य में पिछले दो सप्ताह से प्रतिदिन औसतन 60,000 नमूनों की जांच की जा रही है। मलिक ने कहा कि अधिकारियों से कहा गया है कि वे अतिसक्रियता से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों का पता लगाएं। 

सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल में संक्रमण को फैलने से रोकने के अन्य तरीकों पर भी चर्चा हुई। महाराष्ट्र में 10 फरवरी से ही रोज 6,000 से अधिक नए मामले आ रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement