मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 982 नए मामले सामने आए और 27 मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले 66,19,329 हो गए और मृतक संख्या 1,40,430 हो गई है। बता दें कि सोमवार को कोविड-19 के 751 नये मामले सामने आये थे और 15 मरीजों ने जान गंवायी थी।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 1293 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 64,61,956 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13,311 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर अब 97.62 प्रतिशत है। हालांकि, 96,866 नयी जांच की गयी हैं। महाराष्ट्र में कुल 6,33,99,355 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
मंगलवार को राज्य के 18 जिलों एवं पांच नगर निगम क्षेत्रों से कोविड-19 का कोई मामला सामने नहीं आया। मुंबई संभाग में 460, पुणे संभाग में 306, नासिक संभाग में 141 मामले, औरंगाबाद संभाग में 15, लातूर संभाग में 20, कोल्हापुर संभाग में 26, नागपुर संभाग में चार नये और अकोला संभाग में एक मामला सामने आया।
वहीं, पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश गोवा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,78,367 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को किसी भी मरीज की जान नहीं गयी, जिसके बाद यहां मरने वालों की संख्या 3,370 पर अपरिवर्तित रही।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गोवा में 24 और लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 1,74,712 हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 285 है। प्रदेश में अब तक 14,92,139 कोविड जांच हुई।