Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. कोरोना पर महाराष्ट्र के लिए राहत भरी खबर, एक दिन में 17 महीने के सबसे कम केस मिले

कोरोना पर महाराष्ट्र के लिए राहत भरी खबर, एक दिन में 17 महीने के सबसे कम केस मिले

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,485 नए मामले सामने आए, जो पिछले 17 महीनों में किसी एक दिन की न्यूनतम संख्या है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 18, 2021 23:18 IST
कोरोना पर महाराष्ट्र के लिए राहत भरी खबर, एक दिन में 17 महीने के सबसे कम केस मिले
Image Source : PTI कोरोना पर महाराष्ट्र के लिए राहत भरी खबर, एक दिन में 17 महीने के सबसे कम केस मिले

मुंबई: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,485 नए मामले सामने आए, जो पिछले 17 महीनों में किसी एक दिन की न्यूनतम संख्या है। इससे पहले 12 मई 2020 को राज्य में वायरस से संक्रमण के 1,026 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बीमारी के कारण 27 और मरीजों की मौत हो गयी। प्रदेश में अब तक 65,93,182 लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,816 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 2,000 से अधिक मरीज स्वस्थ हो गए। 

अधिकारी ने बताया कि एक दर्जन जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 2,078 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई और इसके साथ ही ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 64,21,756 हो गयी। राज्य में अभी 28,008 मरीजों का इलाज चल रहा है। मुंबई जिले में संक्रमण के सबसे अधिक 371 नए मामले सामने आए।

महाराष्ट्र में थियेटरों को अग्नि एवं ढांचा सुरक्षा जांच के साथ शुरू किया जाना चाहिए: CM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि राज्य में थियेटर और सिनेमा हॉल को उचित अग्नि एवं ढांचा सुरक्षा जांच के बाद खोला जाना चाहिए। राज्य में 22 अक्टूबर से सिनेमा हॉल और थियेटर खुल रहे हैं। ‘‘सिनेमा ऑनर्स एवं एक्जिबिटर्स एसोसिएशन’’ के पदाधिकारियों के साथ यहां बैठक में ठाकरे ने कहा कि एकल स्क्रीन वाले सिनेमा हॉल की वित्तीय समस्याओं का समाधान करने के लिए वित्त विभाग के साथ मिलकर उचित हल ढूंढा जाएगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया, ‘‘मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि राज्य में सिनेमा हॉल को उचित अग्नि एवं ढांचा सुरक्षा जांच के साथ खोला जाना चाहिए।’’ ‘‘पूना एक्जिबिटर्स एसोसिएशन’’ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि राज्य सरकार विभिन्न लाइसेंस नवीनीकरण में छूट देने के साथ ही सिनेमा लाइसेंस का नवीनीकरण नि:शुल्क करे। साथ ही इसने जीएसटी भुगतान के बाद सेवा शुल्क के तौर पर प्रति टिकट 25 रुपये लेने की अनुमति दिए जाने की भी मांग की।

एसोसिएशन की तरफ से नितिन दातार, निमेश सोमैया, सदानंद मोहोल, अशोक मोहोल और प्रकाश चाफलकर ने मुख्यमंत्री के समक्ष मांगें रखीं। इस मौके पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, परिवहन मंत्री अनिल परब, गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement