मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 2,294 नये मामले सामने आए और संक्रमण से 28 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि 1,823 मरीज ठीक हुए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,294 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 65,77,872 हो गई जबकि मृतक संख्या 1,39,542 और अभी तक ठीक होने वालों की संख्या 64,01,287 हो गई।
रविवार तक की स्थिति के अनुसार, महाराष्ट्र में अब 33,449 उपचाराधीन मामले हैं। राज्य में 1,40,847 नयी जांच होने के साथ ही महाराष्ट्र में अब तक की गई जांच की संख्या 6,01,98,174 हो गई है। विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में ठीक होने की दर 97.32 प्रतिशत है और मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है।
वहीं, मुंबई शहर में कोविड-19 के 445 नये मामले सामने आये जबकि छह और मरीजों की मौत हो गई जिससे देश की वित्तीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,48,640 और मृतक संख्या बढ़कर 16,158 हो गई।