Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में कोरोना के 4831 नए केस मिले, 24 घंटे में 126 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 4831 नए केस मिले, 24 घंटे में 126 मरीजों की मौत

मुंबई में संक्रमण के 391 नए मामले सामने आए तथा चार और मरीजों की मौत हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 28, 2021 22:40 IST
महाराष्ट्र में कोरोना के 4831 नए केस मिले, 24 घंटे में 126 मरीजों की मौत- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र में कोरोना के 4831 नए केस मिले, 24 घंटे में 126 मरीजों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,831 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 64,52,273 हो गई, जबकि कोविड-19 से 126 और मरीजों की मौत होने के उपरांत कुल मृतकों की संख्या 1,37,026 पर पहुंच गई। 

उन्होंने बताया कि अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 62,59,906 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अभी 51,821 मरीज उपचाराधीन हैं। मुंबई में संक्रमण के 391 नए मामले सामने आए तथा चार और मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा पुणे में 284 नए संक्रमित सामने आए तथा 18 और मरीजों की मौत हो गई। 

देशभर में 47 हजार नए कोरोना केस मिले

शनिवार सुबह को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर से करीब 47 हजार नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जबकि पांच सौ से ज्यादा मरीजों की इस संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के 46 हजार 759 नए मामले आए हैं जबकि 31 हजार 374 मरीज इस बीमारी से उबरने में सफल रहे हैं। इस समय अवधि में 509 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के बाद देश में अबतक सामने आए कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 हो गए हैं। इन मामलों में से 3 करोड़ 18 लाख 52 हजार 802 लोग कोरोना से उबरने में सफल रहे हैं जबकि 4 लाख 37 हजार 370 लोगों की इस बीमारी की वजह से अबतक मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख 59 हजार 775 है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 509 लोगों की मौत हुई, उनमें से केरल के 179 और महाराष्ट्र के 170 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,37,370 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,36,900 लोग, कर्नाटक के 37,248 लोग, तमिलनाडु के 34,835 लोग, दिल्ली के 25,080 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,796 लोग, केरल के 20,313 लोग और पश्चिम बंगाल के 18,410 लोग थे।

63 करोड़ से अधिक कोरोना डोज दी जा चुकी हैं

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 63 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। शाम 7 बजे जारी अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को कोविड-19 रोधी टीके की 65 लाख से अधिक खुराकें दी गईं। 

मंत्रालय ने कहा कि दिन की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक संकलित कर ली जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि सबसे जोखिम वाले जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक साधन के रूप में देश में टीकाकरण कवायद की नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement