Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में कोरोना के 4355 नए केस मिले, 24 घंटे में 119 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 4355 नए केस मिले, 24 घंटे में 119 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,355 नये मामले सामने आए जबकि 119 मरीजो ने दम तोड़ दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 24, 2021 22:28 IST
महाराष्ट्र में कोरोना के 4355 नए केस मिले, 24 घंटे में 119 मरीजों की मौत- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र में कोरोना के 4355 नए केस मिले, 24 घंटे में 119 मरीजों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,355 नये मामले सामने आए जबकि 119 मरीजो ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, आज के नये मामलों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या 64,32,649 पर पहुंच गई जबकि महामारी से 119और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,36,355 हो गई। 

उन्होंने बताया कि वर्धा, गोंडिया, अकोला, यवतमाल, हिंगोली, जालना एवं धुले जिलों तथा चंद्रपुर, अमरावती, अकोला, परभनी, जलगांव, धुले एवं मालेगांव नगर निगम क्षेत्रों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 6,795 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिसके साथ ही अबतक 62,43,034 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। राज्य में अब 49,752 मरीज उपचाराधीन हैं। 

अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 97.05 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 2.11 फीसदी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,87,121 और परीक्षण किये जाने के साथ ही राज्य में कोविड-19 की अबतक 5,26,32,810 जांच की गयी हैं। 

उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 667 नये मामले अहमदनगर जिले से सामने आये और सबसे अधिक 24 मरीजों की जान सतारा जिले में गयी। अधिकारी के अनुसार मुंबई में मंगलवार को महामारी के 271 मामले सामने आये और एक की मौत हुई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement