मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,141 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 64,24,651 पर पहुंच गई जबकि महामारी से 145 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,35,962 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने एक बयान में बताया कि दिन के दौरान कुल 4,780 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ, राज्य में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 62,31,999 हो गई। महाराष्ट्र में ठीक होने की दर 97 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 2.11 फीसदी है।
मुंबई में रविवार को महामारी के 294 मामले सामने आये और एक मरीज की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,41,164 हो गई और मृतक संख्या 15,947 पर पहुंच गई। वहीं, मुंबई संभाग (महानगर और उसके आसपास के क्षेत्र) में 683 मामले सामने आये और छह मरीजों की मौत हुई जिससे इस क्षेत्र में मामलों की संख्या बढ़कर 16,57,144 हो गई और मृतकों की संख्या 34,845 पर पहुंच गई।
विभाग ने कहा कि नासिक संभाग में दिन के दौरान 586 मामले सामने आये, जिनमें अहमदनगर जिले में आये 518 मामले शामिल है जबकि पुणे संभाग में 1,886 नये मामले सामने आये। कोल्हापुर संभाग में 765 मामले सामने आये। औरंगाबाद संभाग में 34 मामले, लातूर संभाग में 156 मामले और नागपुर संभाग में 11 मामले सामने आये।