Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में कोरोना के 7603 नए केस मिले, 24 घंटे में 53 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 7603 नए केस मिले, 24 घंटे में 53 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,603 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 61,65,402 हो गई जबकि 53 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,26,024 तक पहुंच गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 12, 2021 23:50 IST
महाराष्ट्र में कोरोना के 7603 नए केस मिले, 24 घंटे में 53 मरीजों की मौत
Image Source : PTI महाराष्ट्र में कोरोना के 7603 नए केस मिले, 24 घंटे में 53 मरीजों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,603 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 61,65,402 हो गई जबकि 53 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,26,024 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में संक्रमण के मामलों में रविवार की तुलना में कमी आई है। रविवार को संक्रमण के 8,535 नए मामले सामने आए थे और 156 रोगियों की मौत हुई थी। 

अधिकारी ने कहा कि बीते 24 घंटे में लगभग 15,277 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 59,27,756 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,08,343 है। अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र में संक्रमण से उबरने की दर 96.15 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.04 फीसद है। शुक्रवार को 1,75,899 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 4,41,86,449 जांचें की जा चुकी हैं।

कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर रिजॉर्ट मालिक पर केस दर्ज

महाराष्ट्र के पालघर जिले के वडा में कोविड-19 से बचाव के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एक रिजॉर्ट के मालिक तथा प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पालघर पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सचिन नवदकर ने सोमवार को बताया कि दोनों आरोपियों ने नियमों को ताक पर रखकर शनिवार को कम से कम 100 लोगों को रिजॉर्ट का इस्तेमाल करने की अनुमति दी। 

नवदकर ने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और महामारी बीमारी अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस की एक टीम, गोपनीय सूचना के आधार पर रिजॉर्ट पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ को स्विमिंग पूल में देखा, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।

औद्योगिक क्षेत्र के लिये कोविड-19 कार्यबल गठित करेगी महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र सरकार औद्योगिक क्षेत्र के लिये कोविड-19 कार्यबल गठित करेगी। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि महामारी के कारण आर्थिक गतिविधियां थमे नहीं। इस कार्यबल पर मुख्यमंत्री कार्यालय नजर रखेगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उद्योग मंडल सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) के पदाधिकारियों के साथ ‘ऑनलाइन’ बातचीत के दौरान कार्यबल गठित करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने मुख्यमंत्री के हवाले से एक बयान में कहा, ‘‘कोरोना वायरस का खतरा अभी भी बना हुआ है। आगे और समस्या रोकने के लिये, एक कार्यबल का जल्द गठन किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आर्थिक गतिविधियां थमे नहीं।’’ ठाकरे ने बैठक के दौरान महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए उससे निपटने के लिए ऑक्सीजन उत्पादन, भंडार योजना, उद्योग में श्रमिकों के सामूहिक टीकाकरण पर भी बातचीत की।

बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने सीआईआई के सदस्यों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सख्त ‘लॉकडाउन’ जैसे प्रतिबंधों की स्थिति में विनिर्माण गतिविधियां प्रभावित न हो। साथ ही उन्होंने काम के घंटों को अलग-अलग पाली में करने, कारखाना परिसर में श्रमिकों के लिए आवासीय व्यवस्था करने समेत अन्य उपायों पर भी चर्चा की।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement