Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: कोरोना के 20295 नए केस मिले, 31964 मरीज ठीक हुए लेकिन 443 की गई जान

महाराष्ट्र: कोरोना के 20295 नए केस मिले, 31964 मरीज ठीक हुए लेकिन 443 की गई जान

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 20,295 नए मामले सामने आए और 443 मौतें हुईं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 57,13,215 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 94,030 हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 29, 2021 22:39 IST
महाराष्ट्र: कोरोना के 20295 नए केस मिले, 31964 मरीज ठीक हुए लेकिन 443 की गई जान- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र: कोरोना के 20295 नए केस मिले, 31964 मरीज ठीक हुए लेकिन 443 की गई जान

मुंबई: महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 20,295 नए मामले सामने आए और 443 मौतें हुईं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 57,13,215 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 94,030 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। 

विभाग ने कहा कि 31,964 रोगियों को दिन में अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 53,39,838 हो गई। महाराष्ट्र में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,76,573 रह गई है। 

विभाग ने कहा कि मुंबई में कोविड-19 के 1,038 नए मामले सामने आए और 25 मौतें हुईं, जिससे शहर में संक्रमण के मामले बढ़कर 7,03,560 हो गए और मरने वालों की संख्या 14,775 हो गई।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 2,58,799 नई जांच के साथ, महाराष्ट्र में अब तक जांच की गई नमूनों की संख्या बढ़कर 3,46,08,985 हो गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement