मुंबई: महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को कोविड-19 के दो हजार से कम मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,30,274 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने बताया कि राज्य में दिन में 1,927 नये मामले सामने आये जबकि सोमवार को 1,948 नये मामले सामने आये थे।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मंगलवार को 30 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 51,139 हो गई। बयान के अनुसार 30 मौतों में से 19 मौतें पिछले 48 घंटे में हुई जबकि 11 मौतें गत सप्ताह हुई थीं लेकिन ये मंगलवार को दर्ज की गई। वहीं, इस दौरान 4,011 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई।
विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 19,36,305 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 41,586 है। विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में संक्रमितों के ठीक होने की दर अब 95.37 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.52 प्रतिशत है।
वहीं, मुंबई में कोविड-19 के 334 नये मामले सामने आये जबकि सात और मरीजों की मौत हो गई। इससे मुंबई में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,09,637 और मृतक संख्या बढ़कर 11,368 हो गई।
भारत में कोरोना की क्या स्थिति है?
देश में एक दिन में कोविड-19 के 8,635 नए मामले सामने आए जो पिछले आठ महीने में सबसे कम हैं। वहीं, करीब नौ महीने के बाद संक्रमण से मौत के रोजाना के मामलों की संख्या भी 100 से नीचे पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 1,07,66,245 हो गई है तथा संक्रमण से मौत के 94 नए मामलों के साथ कुल मृतक संख्या 1,54,486 हो गई है।
मंत्रालय के मुताबिक, पिछले साल 10 सितंबर को सबसे ज्यादा 95,735 मामले आए थे। वहीं, आठ महीनों में मंगलवार को संक्रमण के सबसे कम 8635 नए मामले आए। पिछले पांच हफ्ते से संक्रमण के औसतन रोजाना मामलों में लगातार गिरावट आ रही है।
इससे पहले 30 दिसंबर से पांच जनवरी के दौरान रोजाना औसतन 18,934 मामले आए जबकि 27 जनवरी-दो फरवरी के दौरान औसतन नए मामलों की संख्या घटकर 12,772 हो गयी।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान देश में संक्रमण से मौत के 100 से कम मामले आए जो कि साढ़े आठ महीने में सबसे कम है। इससे पहले पिछले साल 15 मई को 100 लोगों की मौत के मामले आए थे।’’
संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 1,04,48,406 हो गई है जिससे राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.05 हो गई है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु की दर कम होकर 1.43 फीसदी हो गई है। देश में लगातार 14वें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या दो लाख से नीचे बनी हुई है।
आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय 1,63,353 लोग कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार करा रहे हैं जो कुल संक्रमितों का 1.52 प्रतिशत हैं।