Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2765 नए केस, 10 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2765 नए केस, 10 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,765 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,47,011 हो गई जबकि 10,362 मरीज इस दौरान संक्रमण मुक्त भी हुए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 04, 2021 22:12 IST
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2765 नए केस, 10 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक
Image Source : AP महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2765 नए केस, 10 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक

मुंबई: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,765 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,47,011 हो गई जबकि 10,362 मरीज इस दौरान संक्रमण मुक्त भी हुए। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई। एक अधिकारी ने कहा कि महामारी से 29 और मरीजों के जान गंवाने के कारण प्रदेश में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 49,695 तक पहुंच गई है। 

उन्होंने कहा कि आज 10,362 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई जिससे प्रदेश में अब तक ठीक हो चुके लोगों का आंकड़ा बढ़कर 18,47,361 हो गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 48,801 मरीजों का अभी उपचार चल रहा है। मुंबई शहर में कोविड-19 के 516 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश की राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 2,94,986 हो गई जबकि आज महानगर में तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,138 पहुंच गया। 

वहीं, पूरे भारत की बात करें तो भारत में कोविड-19 के हर रोज नए मामलों की संख्या में कमी आने से उपचाराधीन मामलों की संख्या भी लगातार घटती जा रही है। उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 2.36 फीसदी है तथा अधिक संख्या में नमूनों की जांच के चलते संक्रमण की दर भी घटकर 5.89 फीसदी रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय द्वारा बताया गया कि भारत में कुल 17,56,35,761 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिनमें से 7,35,978 नमूनों की जांच एक दिन पहले यानी रविवार को हुई। मंत्रालय ने कहा, ‘‘बीते 11 दिन में एक करोड़ नमूनों की जांच हुई है। अधिक संख्या में नमूनों की जांच की वजह से संक्रमण की दर भी घटी है और यह 5.89 फीसदी रह गई है।’’ 

मंत्रालय की ओर से बताया गया कि भारत में 2,299 प्रयोगशालाओं की मदद से जांच क्षमता बढ़ी है। मंत्रालय ने बताया कि रविवार के कुल उपचाराधीन मामलों की तुलना में सोमवार को इनमें 3,267 की कमी आई है तथा फिलहाल भारत में कुल 2,43,953 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। भारत में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या लगभग एक करोड़ होने वाली है। यह आंकड़ा 99,46,867 है जिसके साथ स्वस्थ होने की दर 96.19 फीसदी है। 

मंत्रालय ने कहा कि रविवार को कुल 19,557 लोग संक्रमणमुक्त हुए। संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों में से 76.76 फीसदी दस राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। ये राज्य हैं केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान और कर्नाटक। केरल में एक दिन के भीतर सर्वाधिक 4,668 लोग स्वस्थ हुए, महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 2,064 और पश्चिम बंगाल में 1,432 है। 

संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से 83.90 फीसदी केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से हैं। केरल में एक दिन के भीतर संक्रमण के सर्वाधिक 4,600 नए मामले सामने आए, महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 3,282 और पश्चिम बंगाल में 896 है। 

रविवार को 214 संक्रमितों की मौत हुई जिनमें से 77.57 फीसदी महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पंजाब और तमिलनाडु से हैं। महाराष्ट्र में 35 संक्रमितों की मौत हुई, वहीं पश्चिम बंगाल में 26 की और केरल में 25 संक्रमितों की मौत हुई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement