Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6159 नए केस मिले, 65 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6159 नए केस मिले, 65 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,159 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,95,959 हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 25, 2020 22:03 IST
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6159 नए केस मिले, 65 मरीजों की मौत- India TV Hindi
Image Source : AP महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6159 नए केस मिले, 65 मरीजों की मौत

मुंबई (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,159 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,95,959 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 65 और लोगों की मौत हो जाने के बाद इस घातक बीमारी के कारण राज्य में अब तक मारे जा चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 46,748 हो गई। 

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को 4,844 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और राज्य में संक्रमणमुक्त हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 16,63,723 हो गई। राज्य में इस समय संक्रमण के 84,464 उपचाराधीन मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्यभर में अब तक कुल 1,04,56,962 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

अगर मुंबई की बात करें तो राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,144 नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद यहां अब तक संक्रमित हुए लोगों की कु संख्या बढ़कर 2,78,598 हो गई है। इसके साथ ही मुंबई में 17 और कोरोना वायरस के मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 10,725 हो गई।

गौरतलब है कि मुंबई के अलग-अलग रेल्वे स्टेशनों पर दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और गोवा से बिना कोविड-19 का टेस्ट कराए आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच भी कराई गई। अलग-अलग रेल्वे स्टेशनों हजारों लोगों की जांच हुई, जिनकी रिपोर्ट भी आ गए है। यहां मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर 2047 यात्रियों के टेस्ट किए गए, जिनमें से पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

वहीं, लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर कुल 315 यात्रियों के टेस्ट कराए गए, जिनमें से तीन पॉजिटिव मिले। बोरीवली जंक्शन पर कुल 938 यात्रियों के टेस्ट हुए, इनमें से सिर्फ एक ही यात्री पॉजिटिव मिला जबकि दादर में कुल 2000 यात्रियों का कोरोना टेस्ट हुआ और यहां भी एक ही यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया। यह सभी आंकड़े BMC ने जारी किए हैं।

इनके अलावा BMC ने मुम्बई सेंट्रल और CST (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) पर हुए यात्रियों के कोरोना टेस्ट से जुड़े आंकड़े भी साझा किए। BMC के अनुसार, मुम्बई सेंट्रल में कुल 3400 यात्रियों के टेस्ट कराए गए लेकिन इनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं निकला। CST पर कुल 1079 टेस्ट किए गए और यहां भी कोई यात्री कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement