मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,011 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में बुधवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,57,520 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 100 लोगों की मौत हो गयी है, जिससे राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 46,202 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सफल इलाज के बाद 6,608 मरीजों को स्वस्थ होने पर आज अस्पताल से छुट्टी दी गई। इससे राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 16,30,111 हो गयी है। अधिकारी के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल 80,221 मरीजों का इलाज चल रहा है।
वहीं, पूरे देश की बात करें तो कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय रोजाना सुबह जो आंकड़े जारी कर रहा है, उनके मुताबिक देश में कोरोना का संक्रमण अब काफी हद तक काबू में है, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ता संक्रमण चिंता का कारण बना हुआ है।
हालांकि, दिल्ली को छोड़ दें तो देश के अधिकतर हिस्सों कोरोना का संक्रमण काबू में नजर आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 4.5 लाख से भी नीचे आ चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 446805 दर्ज किए गए हैं जो देश में अबतक आ चुके कुल कोरोना मामलों का सिर्फ 5.01 प्रतिशत है। 24 घंटों के दौरान एक्टिव मामलों में 6596 की कमी आई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 38617 नए केस दर्ज किए गए हैं और अब देशभर में कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा 89,12,907 तक पहुंच गया है, हालांकि इसमें 83,35,109 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 474लोगों की जान गई है। देशभर में अबतक यह जानलेवा वायरस कुल 130993 लोगों की जान ले चुका है। देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है।
देशभर में कोरोना के सबसे अधिक मामले अब राजधानी दिल्ली में ही देखने को मिल रहे हैं, दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, मंगलवार को भी दिल्ली में कोरोना वायरस के 6396 नए केस सामने आए हैं और 99 लोगों की कोरोना की वजह से मृत्यु हुई है।