मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,544 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,47,242 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग की ओर से कहा गया कि कोविड-19 से 60 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 45,974 तक पहुंच गई है।
विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में कोविड-19 के 2,707 और मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक 16,15,371 मरीज ठीक हो चुके हैं। विभाग ने बताया कि राज्य में अब 84,918 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 50 हजार से कम आए हैं।
यूरोप के कई देशों और अमेरिका में प्रतिदिन संक्रमण के मामले बढ़ने के लिहाज से ये आंकडे काफी अहमियत रखते हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 41,100 नये मामले सामने आए, वहीं इसी अवधि में 42,156 लोग संक्रमण मुक्त हो गए।
आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल 4,79,216 मरीज उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 5.44 प्रतिशत है। इससे पहले सात नवंबर को संक्रमण के मामले 50 हजार के पार चले गए थे। प्रति 24 घंटे में संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या नए मामलों की तुलना में अधिक होने से संक्रमण से ठीक होने की दर 93.09 प्रतिशत हो गई है।
वहीं, अब तक संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या 82,05,728 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण मुक्त होने के 79.91 प्रतिशत मामले दस राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों से हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से ठीक होने के केरल से 6,793 और पश्चिम बंगाल से 4,479 मामले सामने आए हैं।
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 41,100 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 88,14,579 हो गए हैं, वहीं संक्रमण से 447 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,29,635 हो गई।