मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2 पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस से मौत हो गई जबकि 77 पुलिसकर्मी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में कोरोना के चलते अब तक 59 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। वहीं 3,637 पुलिसकर्मी अबतक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 4743 हो चुका है। कुल एक्टिव मामले 1030 हो चुका है।
वहीं पूरे देश की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई ताजा जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 19459 नए मामले सामने आए हैं और देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 548318 हो गया है।
हालांकि अच्छी बात ये है कि देश के कुल 548318 कोरोना वायरस मामलों में लगभग 59 प्रतिशत यानि 321722 लोग ऐसे हैं जो पुरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 58.67 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान ही देश में 12010 लोग कोरोना वायरस को हराकर पूरी तरह से ठीक हुए हैं।