Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना पॉजिटिव हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत से भागा

महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना पॉजिटिव हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत से भागा

महाराष्ट्र के ठाणे में एक हत्यारोपी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हिरासत से कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से सोमवार को वह फरार हो गया। 

Reported by: Bhasha
Published on: June 22, 2020 17:02 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
प्रतीकात्मक तस्वीर

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में एक हत्यारोपी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हिरासत से कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से सोमवार को वह फरार हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी 16 जून से हिरासत में था और तीन पुलिसकर्मी खाकपाड़ा इलाके स्थित कोविड-19 देखभाल केंद्र में उसकी निगरानी में तैनात थे, लेकिन इसके बावजूद वह दोपहर करीब दो बजे फरार होने में कामयाब हुआ। पुलिस ने कहा, ‘‘ वह 30 मई को कल्याण के मोहने इलाके में लिव-इन-रिलेशन में रहने वाली साथी की हत्या का आरोपी है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम बनाई गई है।’’

कोविड-19 के 21 मामले सामने आने के बाद इमारत को सील किया गया 

मुंबई के मालाबार हिल क्षेत्र में नेपियन सी रोड स्थित एक आवासीय परिसर को वहां से सात दिन में कोविड-19 के 21 मामले सामने आने के बाद सील कर दिया गया है। यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने सोमवार को दी। अधिकारी ने बताया कि 21 मरीजों में से 19 मरीज घरेलू सहायक, ड्राइवर और सुरक्षा कर्मी हैं। सहायक महानगर आयुक्त (डी वार्ड) प्रशांत गायकवाड़ ने कहा, ‘‘घरेलू सहायक इमारत में अलग-अलग फ्लैटों में काम करते हैं और हो सकता है कि उन्होंने ही संक्रमण फैलाया हो। संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए पूरी इमारत को सील करना पड़ा।’’ उन्होंने कहा, "हमने घरेलू सहायकों और सुरक्षा कर्मियों को पृथक केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया है और आवासीय काम्प्लेक्स की सोसाइटी से कहा है कि वह साझा शौचालयों को एक दिन में कम से कम चार से छह बार सेनेटाइज करायें।’’ अधिकारियों ने कहा कि इमारत को सेनेटाइज किया जा रहा है और निवासियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement