महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 41 नये मामले सामने आये जो करीब दो साल में सबसे कम दैनिक मामले हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 78,75,211 हो गयी है और राज्य में संक्रमण से मृत्यु का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में किसी संक्रमित की मृत्यु नहीं होने से कुल मृतक संख्या 1,47,816 हो गई है। महाराष्ट्र में रविवार की तुलना में कोविड-19 के मामलों में 50 प्रतिशत से अधिक गिरावट देखी गई। रविवार को संक्रमण के 90 मामले सामने आये थे। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 732 है।
नोएडा में भी बढ़ रहे हैं कोरोना केस-
वहीं, दूसरी तरफ नोएडा सेक्टर-40 स्थित खेतान पब्लिक स्कूल में टीचर और स्टूडेंट समेत 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोविड टेस्टिंग में 13 स्टूडेंट और 3 टीचर कोरोना संक्रमित पाए गए।
गौरतलब है कि हाल ही में कोरोना केस कम होने के बाद स्कूल खोलने का फैसला लिया गया था। अब कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद एक बार फिर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने नए मामले सामने आने के बाद फिलहाल स्कूल बंद करने का फैसला किया था।