Highlights
- महाराष्ट्र में संक्रमण दर 21.13 प्रतिशत पहुंची
- मुंबई में 5 महीने बाद एक दिन में कोविड से नौ रोगियों की मौत
- पिछले 24 घंटों में 136 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए- मुंबई पुलिस
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस (COVID-19) के 43,211 नए मामले सामने आए हैं, 33,356 लोग डिस्चार्ज हुए और 19 लोगों की मृत्यु हुई। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के 238 नये मामले भी सामने आए, जिससे कोविड के इस नये स्वरूप के कुल मामले बढ़कर 1,605 हो गए। महाराष्ट्र में संक्रमण दर 21.13 प्रतिशत है।
वहीं मुंबई में शुक्रवार को कोरोना के 11,317 नए मामले सामने आए हैं, 22,073 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 9 लोगों की मृत्यु हुई है। मुंबई में कोरोना के अभी 84,352 सक्रिय मामले हैं। मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 136 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और अब तक कुल 126 पुलिसकर्मी की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 1,253 है।
मुंबई में 5 महीने बाद एक दिन में कोविड से नौ रोगियों की मौत
मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 9 लोगों की मौत हो गई, जो 11 अगस्त 2021 के बाद से एक दिन में मृतकों की सबसे अधिक संख्या है। इसके अलावा संक्रमण के 11,317 नए मामले सामने आए। बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) के बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9,81,306 हो गई जबकि मृतकों की कुल तादाद 16,435 तक पहुंच गई है। मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई है। शहर में गुरुवार को संक्रमण के 13,702 मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि, पॉजिटिव टेस्ट आने के बाद मरीज का 7 दिन का होम आइसोलेशन होगा। यह आइसोलेशन इन 7 दिन के दौरान लगातार 3 दिन तक बुखार नहीं आने की स्थिति में ही खत्म होगा। ऐसी स्थिति में दोबारा टेस्ट कराने की जरूरत नहीं होगी। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, 60 साल से ऊपर की उम्र वाले बुजुर्गों और कॉम्बोर्टिज वाले मरीजों को होम आइसोलेशन की इजाजत डॉक्टर के पूरी तरह जांच कर लेने के बाद ही मिलेगी।