Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: भव्य होगा सीएम का शपथ ग्रहण, शामिल होंगे 22 राज्यों के मुख्यमंत्री, जानें और कौन-कौन आएगा

महाराष्ट्र: भव्य होगा सीएम का शपथ ग्रहण, शामिल होंगे 22 राज्यों के मुख्यमंत्री, जानें और कौन-कौन आएगा

महाराष्ट्र के सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह भव्य होने वाला है। इस समारोह में 22 राज्यों के सीएम आएंगे। इसमें कई अन्य खास मेहमानों को भी बुलाया जाएगा।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Rituraj Tripathi Published : Dec 02, 2024 20:36 IST, Updated : Dec 02, 2024 20:36 IST
Maharashtra- India TV Hindi
Image Source : FILE फडणवीस का सीएम बनना लगभग तय

मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा। इस समारोह को भव्य बनाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। ये कार्यक्रम इतना भव्य होगा कि इसमें 40 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है, जिसमें पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।

22 राज्यों के सीएम आएंगे

देशभर के 22 राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र की लाड़ली बहनों, आंगनवाड़ी सेविकाओं और विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को भी विशेष निमंत्रण दिया गया है। इस दौरान करीब 2,000 वीवीआईपी पास जारी किए जाएंगे और मेहमानों के बैठने के लिए 13 विशेष रूप से डिजाइन किए गए ब्लॉकों में बैठने की व्यवस्था की जाएगी। 

बनाए जाएंगे 3 स्टेज

कार्यक्रम को सुविधाजनक बनाने के लिए तीन स्टेज बनाए जाएंगे। एक मुख्य स्टेज और उसके दोनों ओर दो छोटे स्टेज बनेंगे। विभिन्न धर्मों के संतों और महंतों के लिए अलग से स्टेज भी बनाया जाएगा। सांसदों, विधायकों और महायुति पदाधिकारियों के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी को इस भव्य अवसर का जश्न मनाने के लिए जगह मिले।

बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने क्या कहा?

सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महायुति की बैठक 6 दिसंबर को होगी। 5 दिसंबर को सिर्फ सीएम और 2 डिप्टी सीएम शपथ लेंगे क्योंकि पोर्टफोलियो महायुति की बैठक में तय होगा। इस शपथ समारोह में सैकड़ों साधु-संतों को न्योता दिया जाएगा। कई उद्योगपतियों को भी बुलाया जाएगा। कई बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के सीएम को भी बुलाया जाएगा। 

विपक्ष के नेताओं को भी बुलाया जाएगा

मुनगंटीवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे समेत विपक्ष के जो भी नेता विधिमंडल में नेता हैं, सभी को निमंत्रण भेजा जाएगा। यह उनकी मर्जी है। वो आते हैं या नहीं। केंद्रीय पर्यवेक्षक 3 दिसंबर की शाम को मुम्बई आएंगे। 4 दिसंबर को विधानभवन के सेंट्रल हॉल में बीजेपी विधायकों की बैठक होगी और उसमें नेता तय किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अजित पवार का निजी कार्यक्रम है इसलिए दिल्ली गए हैं। पोर्टफोलियो को लेकर महायुति की बैठक में सब तय हो जाएगा। महायुति में कोई नाराजगी नहीं है। अब बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से मीटिंग की जरूरत नहीं है क्योंकि अमित शाह की बैठक में दोनो सहयोगियों को क्या मिलेगा, उन्हें बता दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि महिलाओं ने लाडली बहन बनकर हमें बहुत भर-भरकर आशीर्वाद दिया था तो उन्हें खास न्योता तो दिया जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement