Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'शेर से नहीं लड़ सकतीं भेड़ और बकरियां', महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ऐसा क्यों कहा?

'शेर से नहीं लड़ सकतीं भेड़ और बकरियां', महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ऐसा क्यों कहा?

शिंदे ने विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए कहा है कि भेड़ और बकरियां शेर से नहीं लड़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विपक्ष कहीं भी मुकाबले में नजर नहीं आता। शिंदे ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को भी बिना नाम लिए घेरा।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Sep 18, 2023 9:55 IST, Updated : Sep 18, 2023 10:01 IST
Eknath Shinde
Image Source : FILE एकनाथ शिंदे

मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने विपक्षी एकता पर कटाक्ष किया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि विरोधी दल केवल पीएम मोदी को हराने के बारे में सोचते हैं, लेकिन जंगल में भेड़ और बकरियां, शेर से मुलाबला नहीं कर सकतीं। शिंदे ने कहा, 'भेड़ और बकरियां जंगल में शेर के खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ नहीं आ सकतीं। शेर हमेशा शेर रहता है और वह जंगल पर राज करेगा।'

दरअसल शिंदे से राजग को चुनौती देने के लिए विपक्ष के एकजुट होने से जुड़ा सवाल पूछा गया था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हराने के बारे में सोचता है। मुझे विपक्ष कहीं भी मुकाबले में खड़ा नजर नहीं आता। 

महाराष्ट्र से लोकसभा के लिए चुने जाते हैं इतने सदस्य 

महाराष्ट्र से लोकसभा के लिए 48 सदस्य चुने जाते हैं। लोकसभा सदस्यों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र का उत्तर प्रदेश के बाद दूसरा स्थान है।  वहीं यूपी से संसद के निचले सदन के लिए 80 सदस्य चुने जाते हैं। शिंदे ने महाराष्ट्र में राजग की स्थिति के बारे में कहा, 'अजित पवार के हमारे साथ जुड़ने का फैसला करने के बाद मेरी सरकार (भाजपा-शिवसेना-अजित पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गुट) के पास 215 से अधिक विधायकों का समर्थन है। सरकार को कोई खतरा नहीं है।' 

उद्धव ठाकरे पर भी साधा निशाना

शिंदे ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम लिए बगैर कहा, 'हम लोगों के लिए काम कर रहे हैं। लोग फैसला करेंगे कि क्या वे ऐसे व्यक्ति को चुनना चाहते हैं, जो उनके लिए काम करता है या वे ऐसे व्यक्ति का चयन करना चाहते हैं, जो केवल घर में बैठा रहता है।'

विपक्षी खेमे के नेताओं को निशाना बनाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल किए जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा, 'प्रवर्तन निदेशालय उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करता है, जिनके भ्रष्ट आचरण में शामिल होने का संदेह होता है। वह किसी को यूं ही परेशान नहीं करता।' (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

'पीएम विश्वकर्मा योजना' के शुभारंभ के मौके पर कारीगर ने प्रधानमंत्री मोदी को लगाया गले, सामने आया इमोशनल VIDEO 

पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ के ड्राइवर ने महिला के चेहरे पर थूका, VIDEO हुआ वायरल

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement