Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. आ गई तारीख, इस दिन हो जाएगा महाराष्ट्र के नए CM का ऐलान, भाजपा नेता ने किया खुलासा

आ गई तारीख, इस दिन हो जाएगा महाराष्ट्र के नए CM का ऐलान, भाजपा नेता ने किया खुलासा

महाराष्ट्र में चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए जारी घमासान खत्म होने वाला है। भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि राज्य के नए सीएम का ऐलान कब किया जाएगा।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Dec 02, 2024 19:26 IST, Updated : Dec 02, 2024 19:46 IST
महाराष्ट्र में सीएम की रेस।
Image Source : PTI महाराष्ट्र में सीएम की रेस।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। चुनाव परिणाम के सामने आने के एक हफ्ते बाद भी इस बात की घोषणा नहीं हो पाई है कि राज्य में मुख्यमंत्री की गद्दी पर कौन सा नेता बैठेगा। महायुति के तीनों दल- भाजपा, शिवसेना और एनसीपी सीएम पद को लेकर चर्चा कर रहे हैं। वहीं, अब इस बात की जानकारी सामने आ गई है कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कब होगा। भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने सोमवार को सीएम के नाम के घोषणा वाली तारीख का खुलासा कर दिया है।

4 तारीख को CM का ऐलान

पीटीआई के मुताबिक, भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया है कि महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री का ऐलान बुधवार 4 दिसंबर को किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले होगा। बता दें कि भाजपा ने पहले ही घोषणा कर दी है कि महाराष्ट्र का नया सीएम आगामी 5 दिसंबर को पीएम मोदी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेगा।

देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग तय

बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा नेता औप पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग तय है। उन्होंने कहा- "सीएम पद पर देवेंद्र फडणवीस होंगे, यह लगभग तय है। वही चेहरा होगा जो चर्चा में है। विधायक दल की बैठक में निर्णय होगा, ऐसा मेरा मत है। बीजेपी कोई सरप्राइज नहीं देगी।" मुनगंटीवार ने कहा कि एकनाथ शिंदे नाराज नहीं हैं। 5 दिसंबर को मुंबई में बड़ा शपथग्रहण समारोह होगा।

निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी पर्यवेक्षक

सीएम पद को लेकर जारी चर्चा के बीच भाजपा ने महाराष्ट्र के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। 4 दिसंबर को भाजपा के विधायक दल की बैठक होगी। निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी इस चुनाव की जिम्मेदारी संभालेंगे। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के CM पद के लिए तय हो गया नाम! BJP नेता सुधीर मुनगंटीवार ने खत्म किया सस्पेंस, शिंदे की नाराजगी पर भी कह दी ये बड़ी बात

चल क्या रहा है महाराष्ट्र में? एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे का बड़ा बयान, मैं नहीं बनूंगा डिप्टी सीएम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement