Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. औरंगाबाद ट्रेन हादसा: महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

औरंगाबाद ट्रेन हादसा: महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में आज सुबह हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में मारे गए प्रवासी मजदूरों के परिवारों के प्रति मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संवेदना व्यक्त की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 08, 2020 11:59 IST
uddhav thackeray- India TV Hindi
uddhav thackeray

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में आज सुबह हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में मारे गए प्रवासी मजदूरों के परिवारों के प्रति मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संवेदना व्यक्त की है। इसी के साथ ही राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। एक मालगाड़ी के साथ हुए इस हादसे में 16 मजदूरों की मौत हो गई थी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस हादसे पर दुख व्यक्त कर चुके हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे कम से कम 16 प्रवासी मजदूरों की शुक्रवार सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करमाड पुलिस थाने के तहत आने वाले क्षेत्र में सुबह सवा पांच बजे हुई इस दुर्घटना में दो अन्य मजदूर घायल हो गए। करमाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य महाराष्ट्र के जालना से भुसावल की ओर पैदल जा रहे मजदूर अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि वे रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे। जालना से आ रही मालगाड़ी पटरियों पर सो रहे इन मजदूरों पर चढ़ गई।

ड्राइवर ने की थी ट्रेन रोकने की कोशिश 

महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेल हादसे पर सफाई देते हुए रेलवे ने कहा है कि शुक्रवार सुबह ट्रैक पर कुछ मजदूरों को देखने के बाद मालगाड़ी के लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन परभणी-मनमाड सेक्शन के बदनपुर और करमाड स्टेशनों के बीच उन्हें टक्कर लग गई। घायलों को औरंगाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया है। जांच के आदेश दिए गए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement