Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: कैबिनेट विस्तार को लेकर विधायकों की बेचैनी बढ़ी, कुछ के पास आया कॉल तो कुछ बेसब्री से कर रहे इंतजार

महाराष्ट्र: कैबिनेट विस्तार को लेकर विधायकों की बेचैनी बढ़ी, कुछ के पास आया कॉल तो कुछ बेसब्री से कर रहे इंतजार

महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण को लेकर विधायकों की धड़कनें अब बढ़ने लगी है। कुछ के पास फोन कॉल आ चुके हैं जबकि कुछ विधायक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Reported By : Yogendra Tiwari, Sachin Chaudhary Edited By : Niraj Kumar Published : Dec 15, 2024 10:54 IST, Updated : Dec 15, 2024 11:49 IST
devendra fadnavis, Eknath shinde
Image Source : PTI देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे

नागपुर: महाराष्ट्र में कैबिनेट के विस्तार पर सबकी नजर टिकी हुई है। शीत सत्र की पूर्व संध्या पर आज 40 मंत्रियों को शपथ लेने की संभावना है। नागपुर स्थित राज भवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सूत्रों के मुताबिक अभी तक कुछ विधायकों को बतौर मंत्री शपथ लेने का आमंत्रण आया है जबकि कुछ विधायक अभी भी फोन कॉल का इंतजार कर रहे हैं।  

बीजेपी के कोटे से जिन विधायकों को मंत्री बनाने की पुख्ता जानकारी विश्वसनीय सूत्रों ने दी है उनमें चंद्रकांत पाटील, गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार ,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, रविंद्र चौहान, पंकजा मुंडे, आशीष शेलार, मंगल प्रभात लोढ़ा और राधा कृष्ण विखे पाटिल का नाम शामिल है।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बीजेपी के कई युवा विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करेंगे। मुख्यमंत्री पुराने, नए, युवा, महिला, जाति और क्षेत्रीय संतुलन को साधते हुए नए मंत्रिमंडल का गठन करेंगे। ऐसी भी जानकारी  सामने आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी अपने कोटे के कुछ मंत्रियों को रिक्त पद रख सकती है।

इन विधायकों के पास आया फोन कॉल

ताजा जानकारी के मुताबिक भुसावल से चार बार के विधायक संजय सावकारें को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन आया है। संजय सावकारें दलित समाज से आते हैं।  वहीं बीजेपी से दलित समाज से मंत्री रहे सांगली के सुरेश खाड़े का पत्ता कट गया है। वहीं पूर्व मंत्री रवींद्र चव्हाण का भी पत्ता कट गया है। 

राधाकृष्ण विखे पाटिल को भी कॉल आया

राधाकृष्ण विखे पाटिल मंत्री बन रहे हैं। वे अहमद नगर के शिरडी से विधायक हैं। उनकी पत्नी शालिनी ताई पाटिल ने कहा कि उनको दोबारा मंत्री बनाया जा रहा है । जो भी ज़िम्मेदारी देंगे अच्छा काम करेंगे । शिंदे की शिवसेना से आशीष जायसवाल रामटेक को कॉल आया है। बीजेपी पंकज भोयर को भी कॉल आया है। वे देवली विधानसभा सीट से जीते हैं। 

जय कुमार रावल हुए भावुक, पार्टी का जताया आभार

सम्भाजीनगर से विदायक अतुल सावे को भी मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन कॉल आया है। धुले से बीजेपी के पांच बार के विधायक जय कुमार रावल को भी फोन कॉल आया है। वे बेहद भावुक नजर आए। इंडिया टीवी से बात करते हुए आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। विदर्भ खामगांव से विधायक आकाश फुंदकर, भुसावल से विधायक संजय साहवकारे, पुणे से चार बारी की बीजेपी विधायक माधुरी मसाल को भी मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन कॉल आया है

नागपुर में दूसरी बार मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 

बता दें कि 1991 के बाद दूसरी बार मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में आयोजित किया जा रहा है। यहां राजभवन में राज्यपाल सीपी राधा कृष्ण नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। लेकिन मंत्री बनने की आस लगाए ज्यादातर विधायकों को अब तक फोन पर आमंत्रण नहीं मिला है। इससे विधायकों और उनके समर्थकों की धड़कन बढ़ गई है। तीनों दलों से मंत्री पद पाने के इच्छुक विधायक बेसब्री से फोन कॉल का इंतजार कर रहे हैं। 

बता दें कि मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह राज भवन। इस समारहो में करीब 600 से 700 लोग शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए राज भवन के प्रांगण में 24 बाई 60 फुट का विशाल मंच बनाया गया है, यह मंच करीब 5 फीट ऊंचा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement