Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra Cabinet: मंत्रिमंडल का 15 अगस्त से पहले होगा विस्तार, शिवसेना के बागी नेता का दावा

Maharashtra Cabinet: मंत्रिमंडल का 15 अगस्त से पहले होगा विस्तार, शिवसेना के बागी नेता का दावा

Maharashtra Cabinet: शिवसेना के बागी खेमे के एक प्रमुख सदस्य ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार 15 अगस्त से पहले हो जाएगा।

Edited By: Pankaj Yadav
Published : Aug 05, 2022 23:23 IST, Updated : Aug 05, 2022 23:23 IST
Eknath Shinde And Devendra Fadanvees
Eknath Shinde And Devendra Fadanvees

Highlights

  • 15 अगस्त से पहले मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना
  • विरोधी पार्टियों ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर निशाना साधा

Maharashtra Cabinet: शिवसेना के बागी खेमे के एक प्रमुख सदस्य ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार 15 अगस्त से पहले हो जाएगा। राज्य में नयी सरकार को कार्यभार संभाले एक महीने से अधिक समय हो चुका है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 30 जून को शपथ ली थी और वर्तमान में उन दोनों के अलावा राज्य मंत्रिमंडल में कोई सदस्य नहीं है। शिवसेना के बागी विधायक और पूर्व मंत्री उदय सामंत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शिंदे के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का विस्तार 15 अगस्त से पहले होगा। 

प्रभारी मंत्री हर जिले में तिरंगा फहराएंगे

शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के बागी खेमे के प्रवक्ता सामंत ने कहा कि प्रभारी मंत्री स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने जिलों में तिरंगा फहराएंगे। प्रत्येक जिले की विकास योजनाओं और संबंधित मामलों के लिए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की जाती है। यह एक अतिरिक्त जिम्मेदारी है, जो मंत्रिपरिषद के सदस्यों को दी जाती है। 

आखिर कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार -राकांपा

इस बीच, विपक्षी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने मंत्रिमंडल विस्तार में देरी को लेकर शिंदे नीत सरकार पर निशाना साधा और पूछा कि क्या उसे इस कवायद के लिए सही मुहूर्त नहीं मिल रहा है। शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि शिंदे खेमा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों के नेताओं ने बार-बार कहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार ‘‘जल्द’’ किया जाएगा, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है। 

महाराष्ट्र सरकार किसानों की चिंता करे

राकांपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि 20 से अधिक बार यह घोषणा की जा चुकी है कि मंत्रिमंडल विस्तार ‘‘जल्द’’ होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम उन किसानों के लिए तत्काल राहत की मांग करते हैं, जिन्हें हाल की भारी बारिश और बाढ़ में फसल का नुकसान हुआ।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail