Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण सड़क हादसा, 13 मजदूरों की मौत

महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण सड़क हादसा, 13 मजदूरों की मौत

लोहे की सरिया से भरी हुई एक ट्रक सामने से आ रही एक गाड़ी को बचाने के चक्कर में खुद ही पलट गई और ट्रक में सवार 12 मजदूर सरिया के नीचे दबने और धसने से मौत के मुह में चले गये। फिलहाल पुलिस टीम अब भी मौके पर मौजूद है।

Reported by: Rajiv Singh
Updated : August 23, 2021 11:53 IST
महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण सड़क हादसा, 12 मजदूरों की मौत, कई जख्मी
Image Source : INDIA TV महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण सड़क हादसा, 12 मजदूरों की मौत, कई जख्मी

मुंबई। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ा राजा तालुका कर तलेगांव फाटक के पास शुक्रवार को सड़क दुर्घटना हो गई। महाराष्ट्र के बुलढाणा ज़िले में हुए सड़क हादसे में 13 मज़दूरों की मृत्यु हो गई है। बुलढाणा के ज़िला कलेक्टर एस राममूर्ति ने बताया, "ट्रक में 16 मज़दूर जा रहे थे। हादसे में 2 लोग घायल हो गए जिन्हें जालना के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है।" इसके अलावा घायलों को जालना जिला के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दर्दनाक हादसे में घायल मजदूरों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। 

लोहे की सरिया से भरी हुई एक ट्रक सामने से आ रही एक गाड़ी को बचाने के चक्कर में खुद ही पलट गई और ट्रक में सवार 12 मजदूर सरिया के नीचे दबने और धसने से मौत के मुह में चले गये। फिलहाल पुलिस टीम अब भी मौके पर मौजूद है। हादसे में मरे मजदूरों में से ज्यादातर मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंदखेराजा तहसील के तढेगाव के पास समृद्धि महामार्ग पर एक डंपर पर लोहे की छड़ लदी हुई थीं। बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से डंपर सड़क पर फिसल कर पलट गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement