Thursday, April 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: शनि शिंगणापुर में भगवान शनि की शिला पर आज से चढ़ाया जा रहा ब्रांडेड तेल, जानें क्या है वजह

महाराष्ट्र: शनि शिंगणापुर में भगवान शनि की शिला पर आज से चढ़ाया जा रहा ब्रांडेड तेल, जानें क्या है वजह

महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर में आज से ब्रांडेड तेल चढ़ाया जा रहा है। बता दें कि भक्त प्रतिदिन सैकड़ों लीटर तेल भगवान शनि की शिला पर चढ़ाते हैं।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Rituraj Tripathi Published : Mar 01, 2025 14:41 IST, Updated : Mar 01, 2025 14:41 IST
Shani Shingnapur
Image Source : INDIA TV शनि शिंगणापुर में आज से ब्रांडेड तेल चढ़ाया जा रहा

अहमदनगर: महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर में आज से भगवान शनि की शिला पर ब्रांडेड तेल चढ़ाया जा रहा है। भगवान शनि की शिला को सुरक्षित रखने के मद्देनजर मंदिर ट्रस्ट की तरफ से ब्रांडेड तेल चढ़ाने का फैसला लिया गया है। ब्रांडेड तेल यानी वह तेल जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त खाने योग्य तेल हो और तेल में मौजूद सभी तत्वों की जानकारी तेल की बोतल पर लिखी हो। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हाल के वर्षों से श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ने के बाद शनि शिंगणापुर में नॉन ब्रांडेड तेल का वितरण कर बढ़ गया था। नॉन ब्रांडेड तेल में मौजूद केमिकल की मात्रा की वजह से भगवान शनि की शिला को हानि पहुंचने की आशंका जताई गई थी। इसी वजह से मंदिर ट्रस्ट और ग्राम सभा ने संयुक्त रूप से यह फैसला लिया कि भगवान की शिला पर सिर्फ ब्रांडेड तेल ही चढ़ाया जाए। बता दें कि भक्त प्रतिदिन सैकड़ों लीटर तेल भगवान शनि की शिला पर चढ़ाते हैं।

बता दें कि शनि शिंगणापुर में शनि देव की शिला पर तेल से अभिषेक करने की परंपरा लगभग 400 वर्षों से चली आ रही है। श्रद्धालु दूर-दूर से आकर शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिए तेल चढ़ाते हैं। हालांकि, समय के साथ विभिन्न प्रकार के तेलों के उपयोग से शिला की संरचना पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना बढ़ गई है। इसलिए मंदिर ट्रस्ट और ग्रामसभा ने मिलकर निर्णय लिया है कि अब से केवल ब्रांडेड खाद्य तेल का ही उपयोग अभिषेक के लिए किया जाएगा।

इससे यह सुनिश्चित होगा कि तेल शुद्ध और मिलावट रहित हो, जिससे शिला की दीर्घकालिक सुरक्षा बनी रहे। श्रद्धालुओं द्वारा लाए गए तेल की गुणवत्ता पर संदेह होने पर, उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा या फिर भारतीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। स्थानीय दुकानदारों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका मानना है कि भगवान की सेवा सर्वोपरि है और यदि हम अपने उपभोग के लिए शुद्ध तेल का उपयोग करते हैं, तो भगवान के अभिषेक के लिए भी शुद्ध तेल का उपयोग करना उचित है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement