Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra: अब महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को हटाने की मांग, भाजपा समर्थक दो निर्दलीय विधायकों ने उठाया मुद्दा

Maharashtra: अब महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को हटाने की मांग, भाजपा समर्थक दो निर्दलीय विधायकों ने उठाया मुद्दा

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थक दो विधायकों ने शुक्रवार को शिवसेना विधायक अजय चौधरी को पार्टी विधायक दल का नया नेता नियुक्त किये जाने को विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल की मंजूरी मिलने पर आपत्ति जतायी।

Edited by: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: June 24, 2022 18:01 IST
Deputy Speaker of Maharashtra Legislative Assembly, Narhari Sitaram Zirwal- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Deputy Speaker of Maharashtra Legislative Assembly, Narhari Sitaram Zirwal  

Highlights

  • अजय चौधरी शिवसेना विधायक दल के नए नेता नियुक्त
  • विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने दी मंजूरी
  • दो निर्दलीय विधायकों ने की डिप्टी स्पीकर हटाने की मांग

Maharashtra: महाराष्ट्र के ऊपर से सियासी संकट के बादल फिलहाल छटते नहीं दिखाई दे रहे हैं। एकनाथ शिंदे बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में हैं और दावा कर रहे हैं कि 40 से ज्यादा शिवसेना के विधायक उनके साथ हैं। इस बीच महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थक दो विधायकों ने शुक्रवार को शिवसेना विधायक अजय चौधरी को पार्टी विधायक दल का नया नेता नियुक्त किये जाने को विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल की मंजूरी मिलने पर आपत्ति जतायी। निर्दलीय विधायकों योगेश बाल्दी और विनोद अग्रवाल ने इस फैसले को लेकर जिरवाल को पद से हटाने की मांग की। 

''विधानसभा उपाध्यक्ष ऐसे निर्णय नहीं ले सकते"

निर्दलीय विधायक योगेश बाल्दी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''विधानसभा उपाध्यक्ष ऐसे निर्णय नहीं ले सकते क्योंकि यह अध्यक्ष का विशेषाधिकार होता है। हम जल्द ही इस संबंध में कानूनी कदम उठाएंगे।'' हालांकि, विधान भवन के पूर्व प्रधान सचिव डॉ. अनंत कलसे ने कहा, ''संविधान के अनुच्छेद 180 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली होने पर उपाध्यक्ष निर्णय ले सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि निर्दलीय विधायकों की यह मांग अदालत में टिक सकती है।'' 

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली

विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले को फरवरी 2021 में पार्टी की प्रदेश इकाई का प्रमुख बना दिया गया था, तब से यह पद खाली है। जिरवाल ने एकनाथ शिंदे की जगह अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल का नेता नियुक्त करने को अपनी मंजूरी दी है। वहीं शिवसेना के बागी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुना है। गुरुवार को शिंदे ने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें शिंदे समर्थक विधायक उनके नाम के नारे लगाते दिख रहे हैं और खुद को कट्टर शिवसैनिक बता रहे हैं। 

बागी विधायकों ने विधानसभा उपाध्यक्ष को पत्र भेजा

असम के गुवाहाटी में डेरा डाले शिवसेना के बागी विधायकों ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को पत्र भेजा था, जिसमें कहा गया कि एकनाथ शिंदे सदन में उनके नेता रहेंगे। हालांकि, इससे पहले दिन में नरहरि जिरवाल ने कहा था कि उन्होंने बागी विधायक एकनाथ शिंदे की जगह अजय चौधरी को सदन में शिवसेना का विधायक दल का नेता नियुक्त किये जाने को मंजूरी दे दी है। शिंदे ने कल शाम विधानसभा उपाध्यक्ष को शिवसेना के 37 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र भेजा था। शिवसेना के ये सभी बागी विधायक शिंदे के साथ गुवाहाटी के एक होटल में डेरा डाले हुए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement