Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: मुस्लिम बहुल इलाकों में BJP ने शुरू किया सदस्यता अभियान, मिल रहा जोरदार समर्थन, 1.5 करोड़ प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य

महाराष्ट्र: मुस्लिम बहुल इलाकों में BJP ने शुरू किया सदस्यता अभियान, मिल रहा जोरदार समर्थन, 1.5 करोड़ प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य

मुस्लिम बहुल इलाकों में बीजेपी ने सदस्यता अभियान शुरू किया है। आज मुम्बई समेत पूरे महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने एक दिन में 25 लाख नए सदस्य जोड़ने का अभियान रखा है।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jan 05, 2025 14:15 IST, Updated : Jan 05, 2025 14:15 IST
BJP
Image Source : INDIA TV बीजेपी ने सदस्यता अभियान शुरू किया

मुंबई: बांग्लादेशियों के मुद्दे पर बीजेपी को मुसलमानों का खूब साथ मिल रहा है। मुस्लिम बहुल इलाकों में बीजेपी ने सदस्यता अभियान शुरू किया है, जहां उसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मुस्लिम कह रहे हैं कि हम मोदी के साथ हैं। अवैध बांग्लादेशियों को भगाया जाए। हम भी सरकार का साथ देंगे। उनका कहना है कि बीजेपी मंदिर मस्जिद की राजनीति नहीं करती, कुछ असामाजिक तत्व हैं, जो यह सब कर रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मुसलमानों को भी मिल रहा है, इसलिए वह बीजेपी के सदस्य बन रहे हैं। तमाम मुस्लिमों का कहना है कि बांग्लादेशियों की वजह से सारे मुसलमान बदनाम होते हैं और अपराध करते हैं। उनकी वजह से हम सब क्यों बदनाम हों? हम बीजेपी का साथ देंगे।

बीजेपी कर रही एंटी मुस्लिम टैग को हटाने की कोशिश

बीजेपी की तरफ से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में बीजेपी एंटी मुस्लिम का जो टैग लगा है, उसे हटाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी ने सदस्यता अभियान में खासतौर पर मुस्लिम बहुल इलाकों को निशाना बनाया है। इस अभियान के जरिए आने वाले बीएमसी चुनाव को देखते हुए मुस्लिम वोट बैंक पाने की कोशिश है।

मुंबई में एक इलाका है, जिसका नाम गोवंडी है। यहां से समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी विधायक हैं। यहां लाखों की आबादी मुस्लिम है तो कुछ हजार आबादी बाकी समुदाय की है। ऐसे में बीजेपी के अल्पसंख्यक विभाग के नेता वसीम खान की अगुवाई में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और वसीम ने दावा किया है कि बीजेपी सरकार की योजनाओं के बल पर मुस्लिम समाज बीजेपी से जुड़ रहा है।

बीजेपी नेता के दावों को परखने के लिए हमने कई मुस्लिम लोगों से बातचीत की, जो सदस्यता लेने के लिए आए थे , इनका कहना है कि वो खुद चाहते हैं कि बांग्लादेशी वापस लौट जाएं क्योंकि देश में वैसे ही खूब जनसंख्या है और उनके आपराधिक रवैया से सभी मुसलमान बदनाम होते हैं। इसीलिए हम बीजेपी को समर्थन दे रहे हैं।

एक शख्स ने कहा कि हम देशभक्त मुसलमान हैं और सरकार के साथ हैं। जो देश की सुरक्षा की पहले सोचेगा, हम उसके साथ हैं। हमें कई योजनाओं का लाभ मिला है तो बीजेपी के साथ क्यों न जाएं?

एक दिन में 25 लाख नए सदस्य जोड़ने का अभियान

आज मुम्बई समेत पूरे महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने एक दिन में 25 लाख नए सदस्य जोड़ने का अभियान रखा है। इस महासदयस्ता अभियान के तहत मुम्बई, ठाणे, नाशिक, मराठवाड़ा, विदर्भ, कोंकण, रायगढ़, उत्तर महाराष्ट्र, पश्चिम महारष्ट्र के अलग अलग जिलों में कैंप लगाकर भाजपा के नगरसेवक, विधायक, सांसद, जिला प्रमुख पार्टी में नए मेंबर्स को मेंबरशिप दिलवाएंगे।

इन नए सदस्यों में हर जाति धर्म वर्ग को जोड़ने का टारगेट रखा गया है। जिसमें हिन्दू के साथ मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, जैन, बौद्ध सभी जाति धर्म के लोगों को पार्टी की सदस्यता दी जाएगी। इस राज्यव्यापी विशेष सदस्य पंजीयन की शुरुआत नागपुर से होगी।

महारष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले इस सदस्यता अभियान की शुरुआत करवाएंगे। भाजपा ने इस अभियान के तहत 5 जनवरी को यानी एक दिन में 25 लाख से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इस पूरे अभियान के तहत 20 जनवरी तक महाराष्ट्र में डेढ़ करोड़ प्राथमिक सदस्य बनाने की योजना है। इस अभियान में भाजपा के हर बूथ पर कम से कम 250 नए लोगों को भाजपा पार्टी का मेम्बर बनाने का टारगेट दिया गया है।

वहीं हर विधानसभा में कम से कम 50 हजार नए सदस्य बनाने की योजना पर काम किया जाएगा। इस व्यवस्था में एक मोबाइल नंबर दिया गया है, जिस पर डायल करने के बाद कोई भी व्यक्ति भाजपा का प्राथमिक सदस्य बन सकता है। इस मोबाइल नंबर पर मिस कॉल देने पर एक मैसेज आएगा, जिस पर क्लिक करने के बाद भाजपा के प्राथमिक सदस्यता का पर्चा भरा जा सकता है। भाजपा के संगठन पर्व प्रभारी रविन्द्र चव्हाण को इस सदस्यता अभियान का प्रमुख बनाया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement