'वक्फ बोर्ड ने हिंदुओं, आदिवासियों और निजी लोगों की जमीनों पर अतिक्रमण कर लाखों एकड़ जमीन अपने नाम कर ली है।' वक्फ बोर्ड पर ये आरोप महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने लगाया है। महाराष्ट्र के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का ये बयान उस समय आया है, जब विश्व हिंदू परिषद ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपए अनुदान देने का विरोध किया है।
मूल मालिकों के नाम की जाए ये जमीन
महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मांग की है कि वक्फ बोर्ड ने तत्कालीन कानून का आधार लेकर या फिर वक्फ का उपयोग कर जिन हिंदू , आदिवासी और निजी जमीनों पर अतिक्रमण कर अपने नाम की है। ऐसी सारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कर मूल मालिक के नाम वापस की जाए। साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साजिश के तहत वक्फ बोर्ड ने लाखों एकड़ की जमीन अपने नाम की है।
महाराष्ट्र सरकार दुरस्त करे रिकॉर्ड
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वक्फ बोर्ड द्वारा कब्जाई गई सभी जमीन पर तुरंत कार्रवाई की जाए। जो भी जमीन के मालिक हैं, उन्हें यह वापस लौटाई जाए। इसके लिए सरकार अपने रिकॉर्ड को दुरुस्त करे। सरकार उच्च स्तरीय समिति गठित कर मामले की जांच शुरू करे।
विश्व हिंदू परिषद ने 10 करोड़ दिए जाने का किया था विरोध
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का ये बयान तब सामने आया है, जब 2 दिन पहले विश्व हिंदू परिषद ने सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपए अनुदान देने का विरोध किया है। विश्व हिंदू परिषद ने साफ तौर पर कहा कि वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपए देने की जरूरत क्या है? विश्व हिंदू परिषद ने सरकार पर आरोप भी लगाया कि अनुदान की घोषणा करने के तुरंत बाद उन्हें 2 करोड़ का आवंटन भी कर दिया गया।
जांच के लिए बनाई जाए कमेटी
विश्व हिंदू परिषद सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही है। सरकार के फैसले का हिंदू संगठनों द्वारा विरोध होता देख भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट कर दिया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि जिस व्यक्ति या संस्था की जमीन पर अतिक्रमण कर वक्फ बोर्ड ने कब्जा किया है। उसका रिकार्ड सुधारा जाए। वक्फ बोर्ड के कानून में तत्काल संशोधन हो। इसके लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की जाए। इस जांच में लगने वाला खर्च भी महाराष्ट्र सरकार ही दे।