Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अभिनेत्री-मॉडल को देह व्यापार में फंसाया, 3 आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अभिनेत्री-मॉडल को देह व्यापार में फंसाया, 3 आरोपी गिरफ्तार

वकाड़ पुलिस थाने के जांच अधिकारी देवेन चव्हाण ने कहा कि उन्होंने अभिनेत्री और मॉडल को बचाया है, जिनकी पहचान उजागर नहीं की गई है और रैकेट चलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : May 13, 2023 21:54 IST, Updated : May 13, 2023 21:54 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

महाराष्ट्र: पुणे के वाकड़ इलाके में पांच सितारा होटलों से संचालित एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। इसमें एक भोजपुरी अभिनेत्री और एक मॉडल को देह व्यापार में फंसाया गया था। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पिंपरी-चिंचवाड़ पुलिस ने इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। 

वकाड़ पुलिस थाने के जांच अधिकारी देवेन चव्हाण ने बताया कि एक गुप्त मिली जानकारी के आधार पर पिंपरी-चिंचवाड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक पांच सितारा होटल के बाहर जाल बिछाया, जहां अभिनेत्री और मॉडल को कथित तौर पर उन ग्राहकों का मनोरंजन करने के लिए मजबूर किया गया, जिन्होंने अधिक रकम का भुगतान किया था।

"बहला-फुसलाकर वेश्यावृत्ति में धकेल दिया था"

चव्हाण ने कहा, "हमें जानकारी मिली थी कि तीन लोगों ने कई बहाने से भोजपुरी अभिनेत्री और मॉडल को बहला-फुसलाकर वेश्यावृत्ति में धकेल दिया था।" उचित वेरिफिकेशन के बाद क्राइम ब्रांच के जासूसों ने एक डमी ग्राहक को नियुक्त किया, जिसने अपने एजेंट-हैंडलर से ऑनलाइन कॉन्टैक्ट किया। बाद में अभिनेत्री-मॉडल की तस्वीरें शेयर कीं और यहां तक कि होटल के कमरे की बुकिंग भी की। बाद में डमी ग्राहक ने होटल में होने वाली घटना की पुष्टि की और क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार देर शाम वहां छापेमारी की।

"अन्य हिस्सों में देह व्यापार चलाने वाले लोगों से पूछताछ" 

चव्हाण ने कहा कि उन्होंने अभिनेत्री और मॉडल को बचाया है, जिनकी पहचान उजागर नहीं की गई है और रैकेट चलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए प्रबीर पी. मजूमदार, दिनेश यादव और विराज यादव ने बड़ी रकम का वादा करके दो महिलाओं को वेश्यावृत्ति रैकेट में फंसाया था। चव्हाण के मुताबिक, वाकड़ पुलिस अब रैकेट के जाल, ग्लैमर उद्योग से जुड़ीं अन्य महिलाओं की संलिप्तता और पिंपरी-चिंचवाड़ और आस-पास के अन्य हिस्सों में देह व्यापार चलाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement