Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: BJP की बड़ी कार्रवाई, 37 सीटों पर बगावत करने वाले 40 बागियों को किया पार्टी से निष्कासित

महाराष्ट्र: BJP की बड़ी कार्रवाई, 37 सीटों पर बगावत करने वाले 40 बागियों को किया पार्टी से निष्कासित

महाराष्ट्र में बीजेपी ने 37 सीटों पर बगावत करने वाले 40 बागियों के खिलाफ एक्शन लिया है। बीजेपी ने इन बागियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Rituraj Tripathi Published : Nov 06, 2024 6:48 IST, Updated : Nov 06, 2024 7:08 IST
maharashtra assembly elections
Image Source : PTI महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस

मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बीजेपी ने 37 सीटों पर बगावत करने वाले 40 बागियों पर कार्रवाई की है। बीजेपी ने इन बागियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

उद्धव ठाकरे ने भी बागियों पर की थी कार्रवाई

इससे पहले उद्धव ठाकरे ने भी शिवसेना-यूबीटी के बागियों पर कार्रवाई की थी। उद्धव ठाकरे ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण 5 नेताओं को निष्कासित किया था, जिसमें भिवंडी के पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे, विश्वास नांदेकर, चंद्रकांत घुगुल, संजय अवारी और प्रसाद ठाकरे शामिल हैं।

बता दें कि बागियों को लेकर सभी पार्टियां सख्त रवैया अपना रही हैं। जैसे-जैसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के बगावती सुर भी मुखर होने लगे हैं। हालही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महायुति के नेताओं को हिदायत दी थी कि चुनाव में कोई बागी खड़ा ना हो, तो वहीं अब महा विकास अघाड़ी के सहयोगी शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने भी बागियों को चेतावनी दी थी।

महाराष्ट्र में कब हैं चुनाव; किस पार्टी ने सबसे ज्यादा कैंडिडेट उतारे?

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग है। इन सीटों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे। इस बार सबसे ज्यादा उम्मीदवार बीजेपी ने खड़े किए हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस और फिर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना है। चौथे नंबर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और आखिर में छठवें पायदान पर डिप्टी सीएम अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी है।

महाराष्ट्र में कितनी विधानसभा सीटें?

महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 145 सीट चाहिए होती हैं। 2019 के चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54, कांग्रेस को 44 और अन्य को 29 सीटें मिली थीं। चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने बताया था कि महाराष्ट्र में 9 करोड़ 63 लाख वोटर होंगे। यहां 5 करोड़ पुरुष वोटर हैं। यहां एक लाख पोलिंग बूथ पर वोट पड़ेंगे। महाराष्ट्र के हर बूथ पर करीब 960 वोटर होंगे। मुंबई में पोलिंग बूथ बढ़ाए गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement