महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। राज्य में 20 नवंबर 2024 को सभी 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होने जा रही है। वहीं, 23 नवंबर 2024 को इस चुनाव के परिणाम सामने आएंगे। इस चुनाव में रिसोड विधानसभा सीट को भी हॉट सीट का दर्जा दिया गया है। बता दें कि इस सीट पर मुकाबला एकनाथ शिंदे की शिवसेना और कांग्रेस पार्टी के बीच है। आइए जानते हैं कि क्या रिसोड विधानसभा सीट का पूरा सियासी समीकरण।
क्या है रिसोड का समीकरण?
रिसोड विधानसभा सीट महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से एक है और राज्य के वाशिम जिले में आती है। ये एक अनारक्षित सीट है और वर्तमान में ये सीट कांग्रेस पार्टी के खाते में है। रिसोड विधानसभा सीट के समीरकरण की बात करें तो यहां क्षेत्र में SC वर्ग के वोटर्स की संख्या 20 फीसदी और एसटी वर्ग के वोटर्स 9 फीसदी हैं। वहीं, क्षेत्र में करीब इतने ही मुस्लिम वोटर्स भी हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण वोटर्स करीब 90 प्रतिशत से भी ज्यादा हैं तो वहीं, शहरी वोटर्स 8 से 9 फीसदी के बीच हैं।
क्या रहा था बीते चुनावों का परिणाम?
रिसोड विधानसभा सीट से वर्तमान में कांग्रेस के अमित सुभाषराव जनक विधायक हैं। साल 2019 और 2014 दोनों ही विधानसभा चुनाव में रिसोड सीट से अमित सुभाषराव जनक को ही जीत मिली। इससे पहला साल 2009 में रिसोड सीट से कांग्रेस के ही सुभाष राव जनक चुनाव जीते थे। हालांकि, साल 2013 में कार्डियक अरेस्ट की वजह से सुभाष राव जनक का निधन हो गया। इसके बाद उनके बेटे अमित सुभाषराव जनक को टिकट मिला।
रिसोड में किसके बीच मुकाबला?
महाराष्ट्र की रिसोड विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला एकनाथ शिंदे की शिवसेना और कांग्रेस पार्टी के बीच माना जा रहा है। वहीं, राज ठाकरे की मनसे ने भी यहां से अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। शिवसेना की ओर से भावना गवली और कांग्रेस की ओर से अमित सुभाषराव जनक ही चुनाव मैदान में हैं। रिसोड विधानसभा सीट पर वोटिंग 20 नवंबर को होगी। वहीं, इसके परिणाम 23 नवंबर को सामने आएंगे।