Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. घाटकोपर पश्चिम विधानसभा सीट पर भाजपा और शिवसेना यूबीटी के बीच टक्कर, MNS ने मुकाबला बनाया दिलचस्प

घाटकोपर पश्चिम विधानसभा सीट पर भाजपा और शिवसेना यूबीटी के बीच टक्कर, MNS ने मुकाबला बनाया दिलचस्प

घाटकोपर पश्चिम विधानसभा सीट महाराष्ट्र की हाईप्रोफाइल सीटों में गिनी जाती है। यहां भाजपा का हमेशा से दबदबा रहा है। इस बार भी इस सीट पर भाजपा और शिवसेना यूबीटी के बीच सीधी टक्कर है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Nov 15, 2024 15:23 IST, Updated : Nov 15, 2024 15:37 IST
Ghatkopar West Assembly Seat
Image Source : INDIA TV Ghatkopar West Assembly Seat

Ghatkopar West Assembly Seat: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में कुछ ही दिन बचे हैं। यहां चुनाव एक चरण में 20 नवंबर को होना है। वहीं चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहां महायुति है, वहीं दूसरी तरफ है महाविकास अघाड़ी। महाविकास अघाड़ी में एनसीपी शरदचंद्र पवार, कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी शामिल है। वहीं महायुति में भाजपा, एनसीपी और शिवसेना शामिल है। 

कौन हैं उम्मीदवार?

घाटकोपर वेस्ट विधानसभा सीट की बात करें तो यह 2008 में परसीमन के बाद बनी। 2009 से यह विधानसभा क्षेत्र अस्तित्व में है। घाटकोपर पश्चिम विधानसभा मुंबई उपनगरीय जिले और मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। भाजपा ने यहां से राम कदम को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं शिवसेना यूबीटी ने संजय भालेराव को इस सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने गणेश अर्जुन चुक्कल को मैदान में उतारकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है।   

Ghatkopar West Assembly Seat

Image Source : INDIA TV
Ghatkopar West Assembly Seat

घाटकोपर पश्चिम विधानसभा चुनाव 2019

घाटकोपर पश्चिम विधानसभा सीट पर साल 2019 में हुए चुनाव की बात करें तो इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार राम कदम ने जीत दर्ज की थी। निर्दलीय उम्मीदवार संजय भालेराव दूसरे स्थान पर रहे थे। इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार राम कदम को 70,263 वोट मिले थे। जबकि निर्दलीय उम्मीदवार भालेराव को 41,474 वोट मिले थे। इसके अलावा एमएनएस के उम्मीदवार गणेश चुक्कल को 15,019 वोट मिले थे। कांग्रेस के आनंद शुक्ला को 9,305 वोट मिले थे। इस चुनाव में कुल 1,49,467 वोट डाले गए थे, जो कि 55.08 फीसदी थे।

घाटकोपर पश्चिम विधानसभा चुनाव 2014

घाटकोपर पश्चिम विधानसभा चुनाव 2014 की बात करें तो भाजपा के उम्मीदवार राम कदम ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। वहीं एसएचएस के सुधीर मोरे दूसरे स्थान पर रहे थे। राम कदम को इस दौरान 80,343 वोट मिले थे। वहीं एसएचएस के सुधीर मोरे को 38,427 वोट मिले थे। एमएनएस के दिलीप लांडे को 17,207, कांग्रेस के रामगोविंद यादव को 10,071, एनसीपी के उम्मीदावर हारुन युसूफ खान को 7,426 वोट मिले थे। इस चुनाव में कुल 1,59,782 मतदान हुआ था। वोटिंग प्रतिशत 52.70 फीसदी रहा था। 

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: शिवड़ी में अजय चौधरी लगाएंगे जीत की हैट्रिक या बाला नंदगांवकर की होगी विजय, जानें समीकरण

Exclusive: उद्धव ठाकरे का खास इंटरव्यू, बोले- बाला साहब मोदी के क्लासमेट नहीं थे, केक खाने पाकिस्तान वो गए थे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement