Monday, November 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: किसानों-महिलाओं और युवाओं के लिए बीजेपी ने खोला पिटारा, घोषणापत्र में किए ये वादे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: किसानों-महिलाओं और युवाओं के लिए बीजेपी ने खोला पिटारा, घोषणापत्र में किए ये वादे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में किसानों-महिलाओं और युवाओं के लिए कई वादे किए हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर भी निशाना साधा।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: November 10, 2024 12:24 IST
BJP Manifesto- India TV Hindi
Image Source : X@AMITSHAH महाराष्ट्र के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें मुख्य फोकस किसानों, महिलाओं और युवाओं पर रखा गया है। इस दौरान शाह ने महाविकास अघाड़ी पर भी निशाना साधा और ये भी कहा कि अघाड़ी की सारी योजनाएं सत्ता के लिए हैं। 

युवाओं को रोजगार और एजुकेशन देने की बात

बीजेपी के घोषणापत्र में कहा गया है कि 5 साल में 25 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। इसमें महाराष्ट्र में पहली AI यूनिवर्सिटी बनाने की भी बात है। इसके अलावा छात्रों को 10,000 रुपये महीना, लाडली योजना में 2100 रुपये और युवाओं के लिए स्किल सेंटर खोलेने की बात कही गई है। 

वृद्धों की पेंशन की राशि बढ़ाएंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए से 2100 रुपए किया जाएगा। इसके अलावा इसमें महाराष्ट्र के किसानों की कर्जमाफी का वादा भी किया गया है। इसमें ये भी कहा गया है कि सोयाबीन के किसानों के लिए कई बड़ी योजनाएं लाएंगे।

घोषणापत्र में किसानों के लिए भावांतर योजना, SC/ST/OBC को बिना ब्याज 15 लाख लोन, 50 लाख लखपति दीदी बनाने की योजना, सोयाबीन के लिए 6000 MSP और मुफ्त राशन स्कीम में इजाफा का वादा किया गया है।

धर्मांतरण और बिजली बिल को लेकर ये ऐलान 

बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि धर्मांतरण रोकने के लिए कठोर कानून लाया जाएगा। इसके अलावा बिजली बिलों में 30 फीसदी छूट मिलेगी। इसके अलावा बीजेपी ने वादा किया है कि 25000 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती की  जाएगी। आशा वर्करों को 15000 महीना मिलेगा। 45 हजार गांवों में सड़क नेटवर्क होगा। शेतकारी सम्मान 15000 रुपये प्रति महीना होगा।

बता दें कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के नाम से जारी किया है। इस दौरान अमित शाह के साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल व पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement