Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. बिटकॉइन कांड: बहन सुप्रिया के खिलाफ हुए अजित पवार, सुले बोलीं- ये कुछ भी बोल सकते हैं

बिटकॉइन कांड: बहन सुप्रिया के खिलाफ हुए अजित पवार, सुले बोलीं- ये कुछ भी बोल सकते हैं

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच बिटकॉइन स्कैम को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इसका आरोप सुप्रिया सुले और नान पटोले पर लगा है। अब इस पूरे विवाद पर अजित पवार का भी बयान सामने आ गया है।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Subhash Kumar Published : Nov 20, 2024 9:48 IST, Updated : Nov 20, 2024 9:50 IST
बिटकॉइन कांड पर घिरीं सुप्रिया सुले।
Image Source : PTI बिटकॉइन कांड पर घिरीं सुप्रिया सुले।

महाराष्ट्र में बिटकॉइन कांड पर पवार फैमिली के भाई और बहन में जुबानी जंग शुरू हो गई है। ये पूरा बवाल एक ऑडियो क्लिप से शुरू हुआ है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि  बिटकॉइन के पैसे का इस्तेमाल महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दौरान फंडिंग के लिए किया। इसका आरोप सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लग रहा है। सुप्रिया सुले इन आरोपों से साफ इनकार कर रही हैं। सुले ने कहा है कि सभी वॉयस नोट और स्क्रीन शॉट फेक हैं। वहीं, अब दूसरी ओर सुले के भाई और एनसीपी के प्रमुख अजित पवार ने ऐसी बात कह दी है जिससे सुप्रिया सुले की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

अजित पवार ने क्या कहा?

सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लगे आरोपों पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से NCP उम्मीदवार अजित पवार ने कहा है- "उनका जो ऑडियो क्लिप दिखा रहे हैं, मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि मैंने उन दोनों के साथ काम किया है। उनमें से एक मेरी बहन है और दूसरे के साथ मैंने बहुत काम किया है। ऑडियो क्लिप में उन्हीं की आवाज है, मैं उनके लहजे से बता सकता हूं। जांच हो जाएगी, जांच के बाद चीजें स्पष्ट जो जाएंगी।"

सुप्रिया सुले ने क्या कहा?

अपने और नाना पटोले पर लगे आरोपों पर एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "कल मीडिया ने मुझे ये सारी वॉयस रिकॉर्डिंग भेजीं। सबसे पहले मैंने पुणे के कमिश्नर को फोन किया और बताया कि कुछ फर्जी वीडियो चल रहे हैं और मैं साइबर क्राइम में शिकायत करना चाहती हूं। मैंने तुरंत साइबर क्राइम में शिकायत की कि ये सारे वॉयस नोट्स और मैसेज झूठ और फर्जी हैं, इसलिए मैंने साइबर क्राइम को नोटिस भेजा।

सुप्रिया सुले ने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उसके बाद मैंने अपने वकीलों को बुलाया और आज सुबह मैंने सुधांशु त्रिवेदी को आपराधिक मानहानि का नोटिस भेजा। मैं सुधांशु त्रिवेदी को कभी भी, जिस शहर में चाहें, जिस चैनल पर चाहें, जिस समय चाहें, जहां भी वे मुझे बुलाएं, मैं आऊंगी और उन्हें जवाब दूंगी। मैं जवाब दूंगी नहीं, झूठ, सारे आरोप झूठे हैं। मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता और इसीलिए मैंने सबसे पहले साइबर क्राइम में शिकायत की और मैंने मानहानि का नोटिस भेजा।

अजित कुछ भी कह सकते हैं- सुले

सुप्रिया सुले ने कहा कि सुधांशु त्रिवेदी ने जो आरोप लगाए है उन पांचों सवालों का जवाब 'ना' है। वो जिस जगह और जिस वक्त पर कहेंगे मैं चर्चा करने के लिए तैयार हुं। सुले ने कहा कि ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं और मेरा इस मामले से कोई संबध नहीं है। वहीं, अजित पवार को लेकर सुप्रिया सुले ने कहा कि अजित पवार तो कुछ भी बोल सकते है।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में कई क्षत्रपों का सियासी भविष्य दांव पर, जानें अब तक क्या रहे हैं समीकरण

महाराष्ट्र की 288 सीटों पर आज है वोटिंग, चाचा-भतीजे, उद्धव-शिंदे और बीजेपी के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail