महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान की तारीख की घोषणा हो चुकी है। 20 नवंबर को राज्य में मतदान किया जाएगा। वहीं 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज हम बात करेंगे डंडोसी विधानसभा सीट की, जो कि महाराष्ट्र की हॉट सीट है। बता दें कि डिंडोशी मलाड का एक उपनगर है। बता दें कि महाराष्ट्र में एक तरफ है महाविकास अघाड़ी, वहीं दूसरी तरफ है महायुति। महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरदचंद्र पवार अहम पार्टी हैं। वहीं महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी अहम पार्टी हैं।
डिंडोसी विधानसभा चुनाव 2019 का इतिहास
साल 2019 में हुए डिंडोसी विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां से एसएचएस पार्टी के उम्मीदवार सुनील प्रभु ने जीत दर्ज की थी। वहीं एनसीपी की विद्या चाव्हाड़ दूसरे नंबर पर रही थीं। इस दौरान सुनील प्रभु को 82,203 और विद्या चाव्हाड़ को 37,692 वोट मिले थे। इसके अलावा एमएनएस को अरुण धोंडीराम सुर्वे को 25,854, वीबीए के सिद्धार्थ आत्माराम काक्ड़े को 3,326 वोट मिले थे। इस दौरान कुल 1,56,300 वोट पड़े थे। यानी कुल 55.49 फीसदी मतदान हुआ था।
डिंडोसी विधानसभा चुनाव 2014 का इतिहास
अगर साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस दौरान एसएचएस पार्टी के सुनील प्रभु ने जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस पार्टी के राजहंस सिंह इस सीट से दूसरे स्थान पर रहे थे। सुनील प्रभु को उस दौरान 56,577 वोट मिले थे। वहीं राजहंस सिंह को 36,749 वोट मिले थे। इसके अलावा भाजपा के मोहित कंबोज को 36,169, एमएनएस की उम्मीदवार शालिनी ठाकरे को 14,662, एनसीपी के अजित रावराणे को 8,550, एआईएमआईएम के हुसैन इस्माइल ताज ने 1,637 वोट मिले थे। बता दें कि इस दौरान कुल 1,59,556 वोट पड़े थे, यानि कुल 53.63 फीसदी मतदान देखने को मिला था