Thursday, October 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Dindoshi Assembly Elections 2024: डिंडोसी सीट पर किसकी होगी जीत, जानें पुराना ट्रैक रिकॉर्ड

Dindoshi Assembly Elections 2024: डिंडोसी सीट पर किसकी होगी जीत, जानें पुराना ट्रैक रिकॉर्ड

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा। महाराष्ट्र की हॉट सीट डिंडोसी का चुनावी इतिहास क्या है, आज हम आपको यह बताने वाले हैं।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published on: October 24, 2024 16:41 IST
Maharashtra assembly elections 2024 Dindoshi assembly elections Dindoshi assembly seat mahayuti maha- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV डिंडोसी सीट पर किसकी होगी जीत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान की तारीख की घोषणा हो चुकी है। 20 नवंबर को राज्य में मतदान किया जाएगा। वहीं 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज हम बात करेंगे डंडोसी विधानसभा सीट की, जो कि महाराष्ट्र की हॉट सीट है। बता दें कि डिंडोशी मलाड का एक उपनगर है। बता दें कि महाराष्ट्र में एक तरफ है महाविकास अघाड़ी, वहीं दूसरी तरफ है महायुति। महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरदचंद्र पवार अहम पार्टी हैं। वहीं महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी अहम पार्टी हैं।

डिंडोसी विधानसभा चुनाव 2019 का इतिहास

साल 2019 में हुए डिंडोसी विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां से एसएचएस पार्टी के उम्मीदवार सुनील प्रभु ने जीत दर्ज की थी। वहीं एनसीपी की विद्या चाव्हाड़ दूसरे नंबर पर रही थीं। इस दौरान सुनील प्रभु को 82,203 और विद्या चाव्हाड़ को 37,692 वोट मिले थे। इसके अलावा एमएनएस को अरुण धोंडीराम सुर्वे को 25,854, वीबीए के सिद्धार्थ आत्माराम काक्ड़े को 3,326 वोट मिले थे। इस दौरान कुल 1,56,300 वोट पड़े थे। यानी कुल 55.49 फीसदी मतदान हुआ था।

डिंडोसी विधानसभा चुनाव 2014 का इतिहास

अगर साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस दौरान एसएचएस पार्टी के सुनील प्रभु ने जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस पार्टी के राजहंस सिंह इस सीट से दूसरे स्थान पर रहे थे। सुनील प्रभु को उस दौरान 56,577 वोट मिले थे। वहीं राजहंस सिंह को 36,749 वोट मिले थे। इसके अलावा भाजपा के मोहित कंबोज को 36,169, एमएनएस की उम्मीदवार शालिनी ठाकरे को 14,662, एनसीपी के अजित रावराणे को 8,550, एआईएमआईएम के हुसैन इस्माइल ताज ने 1,637 वोट मिले थे। बता दें कि इस दौरान कुल 1,59,556 वोट पड़े थे, यानि कुल 53.63 फीसदी मतदान देखने को मिला था

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement