Wednesday, November 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष के बिगड़े बोल, BJP को दी गंदी गाली, किरीट सोमैया ने किया पलटवार

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष के बिगड़े बोल, BJP को दी गंदी गाली, किरीट सोमैया ने किया पलटवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले विवादित बयानों का दौर शुरू हो गया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने एक जनसभा के दौरान बीजेपी को गाली दी है।

Reported By : Dinesh Mourya, Sameer Bhaudas Bhise Edited By : Rituraj Tripathi Updated on: November 12, 2024 10:00 IST
Kirit Somaiya, Nana Patole- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK/INDIA TV नाना पटोले ने एक जनसभा के दौरान बीजेपी को गाली दी

मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने एक जनसभा के दौरान बीजेपी को लेकर विवादित बयान दिया है। उनके बोल बिगड़े हैं, जिस पर बीजेपी ने पलटवार भी किया है। दरअसल नाना पटोले अकोला जिले में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा, 'बीजेपी को कुत्ता बनाने का समय आ गया है।'

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने और क्या कहा?

नाना पटोले ने कहा, 'ओबीसी के लोग भी यहां पर बैठे हैं। नहीं तो तुम हैदराबाद वाले की बात करोगे। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या अकोला जिले के ओबीसी के लोग बीजेपी के लिए वोट करेंगे जो तुमको कुत्ता बोलते हैं। अब बीजेपी को कुत्ता बनाने का समय आ गया है।'

नाना पटोले ने कहा, 'बीजेपी को कुत्ता बनाने का समय आ गया है। यह इतनी मस्ती में आ गए हैं, यह तो भगवान है ना। पहले देवेंद्र जी थे। मुझे तो सभी लोग नाना भाऊ ही बोलते हैं। पहले से बोलते हैं, मेरे घर पर भी बोलते हैं, आप लोग भी बोलते हैं। पहले इसको देवेंद्र जी बोलते थे लेकिन अब उसने अपना नाम बदल दिया। देव भाऊ हो गया है। कुछ दिन के बाद भाऊ हटा देगा तो क्या हो जाएगा (जनता देवा)। एक स्वयं विश्व गुरु तो दिल्ली में बैठे ही हैं।'

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने किया पलटवार

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की विवादित टिप्पणी पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया का बयान सामने आया है। सोमैया ने कहा, 'वे निराशा से हताशा की ओर जा रहे हैं। शरद पवार कुछ कह रहे हैं, उद्धव ठाकरे मौखिक रूप से चुनाव आयोग को गाली दे रहे हैं। अब, राहुल गांधी की कांग्रेस बीजेपी को कुत्ता बुला रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जनमत सर्वेक्षणों में महायुति को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है, इसलिए मैं उनकी निराशा को समझ सकता हूं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement